Tejashwi Yadav On ED: ललित मोदी से सुष्मिता सेन मिल लेती हैं... जांच एजेंसी ढूंढ रही कांग्रेस, आरजेडी और TMC को
तेजस्वी यादव ने जांच एजेंसियों को लेकर कहा कि ये सारे सिर्फ विपक्ष के लिए ही हैं. बीजेपी की यही सोच है कि जो बिकेगा उसको खरीदो. जो डरेगा उसको डराओ. इसी सोच से बीजेपी काम कर रही है.
पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने जांच एजेंसियों को लेकर कहा कि ये सारे सिर्फ विपक्ष के लिए ही हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे पार्टी का प्रकोष्ठ होता है वैसे देश की एजेंसियां हो गई हैं. बीजेपी (BJP) के हाथ में खिलौना है. हमें जांच से कोई डर नहीं है. कहां है नीरव मोदी, मेहुल चोकसी? ललित मोदी (Lalit Modi) से तो सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) मिल लेती हैं. ललित मोदी ने ही ट्वीट कर जानकारी दी कि सुष्मिता सेन उनकी गर्लफ्रेंड हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि देश का अरबों-खरबों पैसा जो नोटबंदी में बैंक में जमा किया गया. जो लोग लोन लेकर भागे. बैंक को नुकसान हुआ. कितने बैंक बंद हो गए. आज उसको कोई नहीं ढूंढ रहा है. बीजेपी की यही सोच है. जो बिकेगा उसको खरीदो. जो डरेगा उसको डराओ. इसी सोच से बीजेपी काम कर रही है.
यह भी पढ़ें- 66th BPSC Result 2022: सुपौल के स्नेह सेतु को मिली 17वीं रैंक, इंजीनियरिंग के बाद शुरू की थी सिविल सेवा की तैयारी
दबाव डालकर कराई जा रही छापेमारी
जांच एजेंसियों की ओर से हो रही छापेमारी को लेकर उन्होंने कहा कि एजेंसी गुलाम की तरह काम कर रही है. अधिकारियों पर दबाव डालकर छापेमारी कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी विपक्ष के नेताओं को टारगेट करता है उस अधिकारी का प्रमोशन हो जाता है यह मेरा चैलेंज है.
बता दें कि सात अगस्त को महागठबंधन की ओर से प्रतिरोध मार्च निकाला जा रहा है. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बड़े नेताओं के साथ बैठक की. सात अगस्त को महागठबंधन की ओर से महंगाई, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम होगा. इसमें सभी नेता शामिल होंगे. इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस से बात करते समय केंद्र सरकार और बीजेपी को आड़े हाथों लिया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: शिवहर के DM ने किसानों से पूछा- कैसे खरीद रहे हैं यूरिया? ऐसा जवाब आया कि 'फंस' गया दुकानदार