पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर सूबे की राजनीति में हलचल देखी जा रही है. मामला उनके स्कूल और रोल नंबर का है. दरअसल, बुधवार को विधानसभा में तेजस्वी ने सरकारी स्कूल में पढ़ने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि वो और उनके सभी भाई-बहन सरकारी स्कूल में पढ़े हैं. विधायक श्रेयसी सिंह ने सदन के अंदर इस बात का खुलासा किया कि तेजस्वी यादव ने सरकारी स्कूल में नहीं दिल्ली के बड़े कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की है.
हालांकि अपने इस बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष जेडीयू के निशाने पर आ गए हैं. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने पूछा है कि पहले तेजस्वी यादव कहते हैं कि वह दिल्ली डीपीएस में पढ़े हैं. फिर सरकारी स्कूल में पढ़ने की बात करते हैं, ऐसे में तेजस्वी यादव को सरकारी स्कूल का नाम और रोल नंबर बताया जाना चाहिए. नीरज कुमार ने यहां तक कहा कि तेजस्वी अभी बताएं कि डीपीएस में वह किस नाम से पढ़ते थे. उनका नाम तरुण था या फिर तेजस्वी नीरज कुमार?
बिहार विधानसभा का इन दिनों बजट सत्र चल रहा है
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का इन दिनों बजट सत्र चल रहा है. बुधवार को शिक्षा विभाग के बजट पर चर्चा चल रही थी, इसी दौरान तेजस्वी ने ये बयान दिया है. हालांकि इससे पहले बुधवार को बेनीपुर से जेडीयू के विधायक विनय चौधरी ने सदन में कहा था कि लालू यादव ने अपनी सरकार में चरवाहा विद्यालय खुलवाया था, लेकिन उस विद्यालय में तेजस्वी यादव नहीं पढ़े.
विनय चौधरी के इस सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने यह कह कर सबको चौंका दिया है. उन्होंने कहा कि मैं स्कूल में पढ़ा हूं और मेरी डिग्री फर्जी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि मेरा तो जन्म ही चपरासी के फ्लैट में हुआ है. हालांकि नेता प्रतिपक्ष के इस सवाल पर नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को फिर घेरने की कोशिश की. उन्होंने विधानसभा के अंदर चुनावी एफिडेविट दिखाते हुए कहा कि तेजस्वी चपरासी क्वार्टर में पैदा होने की बात कहते हैं पर पता कौटिल्य नगर का दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें-