तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार पर शायराना अंदाज में कसा तंज कहा- जिस दिन से चला हूं...
पार्टी की ट्वीट को आधार बना कर तेजस्वी यादव ने जनता को अपने मजबूत इरादों का संदेश देने की कोशिश की है. वहीं, आरजेडी ने अपने ट्वीट में तेजस्वी की कार्यशक्ति और इच्छाशक्ति को दिखा कर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल खड़े किेए हैं.
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने पहले एनडीए की सरकार को मैनेजमेंट की सरकार बताया, फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी के दबाव में होने की बात कह कर मीडिया में सुर्खियां बटोरी. इसी कड़ी में उन्होंने मशहूर शायर बशीर बद्र की शायरी का सहारा लेते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
तेजस्वी ने ट्वीट कर कही ये बात
दरअसल, तेजस्वी यादव ने बशीर बद्र का एक शेर "जिस दिन से चला हूं मंज़िल पे नजर है, आँखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा" ट्वीट किया है. उन्होंने ने ट्वीट पार्टी के अधिकारिक हैंडल से किये गए एक ट्वीट को कोट करते हुए लिखा है. गौरतलब है कि इस शेर के जरिए शायर बशीर बद्र ये कहना चाहते हैं कि जब से मंजिल की तलाश में सफर पर चला हूं तब से रास्ते में आने वाले मील के पत्थर को नहीं देखा है. यहां मील का पत्थर का मतलब वो लैंडमार्क है, जिसे लोग अक्सर सड़क किनारे किलोमीटर लिखा हुआ देखते हैं.
जिस दिन से चला हूँ मंज़िल पे नज़र है आँखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा - बशीर बद्र https://t.co/lQPZCOX7mI
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 20, 2021
आरजेडी ने ट्वीट की थी तेजस्वी की फोटो
बता दें कि शनिवार शाम आरजेडी ने तेजस्वी यादव की जनता दरबार की तस्वीर को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, "आम नागरिकों की समस्याओं के प्रति नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जितने संवेदनशील हैं, उनमें जितना संयम है, समझ है, उनके निदान के लिए जैसी तत्परता है, उसका एक अंश भी अगर सीएम नीतीश कुमार उनकी सरकार में होता तो बिहारवासियों की वह दुर्गति नहीं होती जिससे वह आज जूझ रहे हैं."
पार्टी की ट्वीट को आधार बना कर तेजस्वी यादव ने जनता को अपने मजबूत इरादों का संदेश देने की कोशिश की है. हालांकि, पार्टी ने ट्वीट में तेजस्वी की कार्यशक्ति और इच्छाशक्ति को दिखा कर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल खड़े किए हैं.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश के मंत्री ने खोली शराबबंदी की पोल, कहा- पूरी तरह से लागू नहीं हो पाया है कानून बिहार: RLSP नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का है आरोप