पटनाः बिहार में कोरोना के नए केसों की संख्या में कमी आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कुछ दिनों से हर सोमवार को जनता दरबार (Janata Darbar) लगा रहे हैं. लोग यहां समस्या लेकर तो पहुंचते हैं जिसका मुख्यमंत्री समाधान करते हैं. अब इस कार्यक्रम को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ढकोसला बताकर नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है.
तेजस्वी यादव ने कहा, “पूर्व जिला पार्षद की हत्या के नामजद आरोपी जेडीयू एमएलए रिंकू सिंह पर सात महीने में कोई कार्रवाई नहीं हुई. सीएम के निर्देश पर पुलिस ने उसे बचाया. पूर्व जिला पार्षद की पत्नी सीएम के जनता दरबार में पहुंची, सीएम ने याचक को फिर उसी पुलिस के पास भेज दिया. क्रोनोलॉजी समझिए.”
बता दें कि बीते सोमवार को जनता दरबार में पश्चिमी चंपारण के वाल्मिकीनगर से आई एक महिला कुमुद वर्मा ने अपने पति की हुई हत्या के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई. कुमुद वर्मा ने कहा कि उसके पति की हत्या जेडीयू के विधायक रिंकू सिंह ने करवा दी. प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. महिला की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को डीजीपी के पास भेज दिया.
14 फरवरी को हुई थी कुमुद वर्मा के पति की हत्या
जनता दरबार में शिकायत करने के लिए जो महिला आई थी उसके पति दयानंद वर्मा की हत्या पश्चिमी चंपारण के नौरंगिया थाने के सिरिसिया चौक के पास कर दी गई थी. हत्या की जो प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी उसमें यह आरोप लगाया था कि उसके पति और शकील मियां के बीच कुछ विवाद हुआ था. इसके बाद वह इसी साल 14 फरवरी को विधायक रिंकू सिंह समेत अन्य के साथ पहुंचा और पति को गोली मार दी. अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसके पति की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-
'सिस्टम' की मार! केंद्र ने कहा- पीड़ित को जमीन दें, आदेश के बाद भी 12 साल से बिहार सरकार ‘खामोश’