पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने दावा किया कि नीतीश को जबरदस्ती मुख्यमंत्री बना दिया गया है. उनसे बिहार संभल नहीं रहा है.


तेजस्वी यादव ने कहा, ''बिहार में अपराध की ख़बरें सामने न आएं अगर इतनी ही एडिटिंग और मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री क्राइम रोकने में लगाते तो ये नौबत न आती. नीतीश जी से अब बिहार संभलने वाला नहीं. अगर गृह विभाग नहीं संभल रहा तो किसी और को दे दें. उनको ज़बरदस्ती सीएम बनाया गया है नहीं तो सीएम भी नहीं बनते.''

आरजेडी नेता ने कहा कि ''बिहार ग़लत हाथों में चला गया है. हम सवाल कर रहे हैं कि इस महाजंगल राज का महाराजा कौन है? सरकार ही गुंडे चला रहे हैं तो क्या उम्मीद कर सकते हैं. सरकार में रहने वाले लोग संरक्षण देने का काम कर रहे हैं.''


नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग


बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन प्रबंधक रुपेश कुमार सिंह की हत्या को लेकर पुलिस अभी सुराग तलाशने की कोशिश में लगी है, वहीं विपक्ष बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष को आड़े हाथों ले रहा है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग भी कर दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी ही सरकार चला रहे हैं.


इससे पहले तेजस्वी यादव ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ''सत्ता संरक्षित अपराधियों ने पटना में एयरपोर्ट मैनेजर रुपेश कुमार सिंह की उनके आवास के बाहर गोली मार हत्या कर दी. वह मिलनसार और मददगार स्वभाव के धनी थे. उनकी असामयिक मृत्यु से बहुत दु:खी हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.''


यह भी पढ़ें-


इंडिगो मैनेजर मर्डर: बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा- अपराधियों का एनकाउंटर करे पुलिस