Bihar News: क्या सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) फिर आरजेडी से जुड़ने वाले हैं? नीतीश की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं आया जिससे ऐसा कोई संकेत मिले. हालांकि उनके विरोधी और आरजेडी के लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के बयानों ने माहौल गरमा दिया है. दरअसल, लालू यादव (Lalu Yadav) ने कहा कि नीतीश के लिए तो हमारे दरवाजे हमेशा खुले ही रहते हैं. अगर वो आएंगे तो हम देखेंगे. वहीं सासाराम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याया यात्रा में कहा कि चाहे जो कुर्बानी देनी हो देंगे लेकिन नीतीश कुमार को साथ रखेंगे और 2024 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराकर सत्ता से बेदखल करेंगे. 


इससे पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने शुक्रवार को कहा कि हमारे दरवाजे नीतीश कुमार के लिए हमेशा खुले हैं. बता दें कि नीतीश कुमार और लालू यादव को गुरुवार को विधानसभा में गर्मजोशी के साथ मिलने देखा गया था. बता दें कि लालू यादव अपने किडनी के ऑपरेशन के बाद से ज्यादतर समय घर में ही रहते हैं. लालू यादव दरअसल मनोज झा और संजय यादव के सपोर्ट में वहां गए थे जिन्होंने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया था. 


जब लालू यादव से पूछा गया कि क्या जेडीयू चीफ के साथ फिर से गठबंधन किया जाएगा इस पर उन्होंने कहा कि जब वह आएंगे तब देखा जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला है तो लालू यादव ने कहा कि दरवाजा उनके खुला ही रहता है. लालू यादव और नीतीश कुमार एक दूसरे को 1970 की छात्र राजनीति से जानते हैं.


जेडीयू ने क्या कहा?


जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि उन्हें (RJD) पता होना चाहिए कि हमारे दरवाजे पर अलीगढ़ का ताला लगा हुआ है. हमारे नेता नीतीश कुमार कह चुके हैं कि जब भी आरेजडी ने हमारे साथ सरकार बनाई तो भ्रष्टाचार किया है. अब उसके साथ जाने का कोई सवाल पैदा नहीं होता है. 


ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: पटना से पूरे लाव लश्कर के साथ हाजीपुर के लिए निकले थे लालू यादव, फंसा रथ तो जुटा हुजूम