पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को जातीय जनगणना की मांग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अक्सर उनके साथ रहने वाले और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह आज नहीं दिखे. इस दौरान तेजस्वी से जब सवाल किया गया तो वह कुर्सी छोड़कर चल दिए. इस दौरान अपने बड़े भाई और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव पर भी उन्होंने चुप्पी साध ली.


दरअसल, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह कई दिनों से कार्यालय नहीं जा रहे हैं. माना जा रहा है कि तेजप्रताप यादव की ओर से जलील किए जाने और हिटलर जैसा शब्द इस्तेमाल करने के बाद जगदानंद सिंह ने दूरी बनाई है. तेजस्वी यादव पर्दे के पीछे भले जगदानंद सिंह को मना रहे हों लेकिन सच्चाई यही है कि वह इस मसले पर वह मीडिया के सामने बोलने से बच रहे हैं. क्योंकि जगदानंद सिंह की नाराजगी और तेजप्रताप के बयान को लेकर सवाल किया गया तो तेजस्वी यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर उठ गए. शायद तेजस्वी को अंदाजा था कि उनसे जगदानंद सिंह और तेजप्रताप को लेकर सवाल किया जा सकता है. उनके साथ-साथ पार्टी के दूसरे नेता भी वहां से चले गए.


आहत हैं जगदानंद सिंह या बना रहे पार्टी से दूरी?


आरजेडी के 25वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर भी तेजप्रताप यादव ने खुले मंच से जगदानंद सिंह पर तंज कसा था. इसके बाद तेजप्रताप ने हाल ही में हुए छात्र आरजेडी की बैठक यहां तक कह दिया था कि जगदानंद सिंह हर जीच में सिस्टम चलाने लगते हैं. उन्होंने हिटलर शब्द का भी इस्तेमाल कर दिया था. अब ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या जगदानंद सिंह आरजेडी से दूरी बना रहे हैं? या फिर तेजप्रताप के बयानों से वह आहत हैं? क्योंकि कुछ दिनों पहले ही यह भी खबर आई थी कि जगदानंद सिंह आरजेडी से इस्तीफा दे चुके हैं. हालांकि जगदानंद सिंह से इसपर सवाल किया जाने लगा तो उन्हें बात घुमाते हुए जवाब दिया था.


यह भी पढ़ें- 


Caste Based Census: तेजस्वी ने JDU पर कसा तंज, कहा- PM मोदी समय क्यों नहीं दे रहे यह नीतीश कुमार ही समझें


Yuva Udyami Yojana: बिहार सरकार की इस योजना के बारे में कितना जानते हैं? पूरी जानकारी लेकर उठाएं लाभ