Tejashwi Yadav: तेजस्वी के बचाव में लालू परिवार की तरफ से आई पहली प्रतिक्रिया, जानें बहन रोहिणी आचार्या ने क्या कहा...
बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के सामने भाषण देते हुए तेजस्वी यादव 4 मिनट में 6 बार अटके थे. इसपर बीजेपी और जेडीयू ने तंज कसा था.
पटना: बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लिखा हुआ भाषण पढ़ने में अटकते दिखे. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी मंच पर मौजूद थे. अपने 4 मिनट के भाषण के दौरान तेजस्वी यादव छह बार अटके, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ. इसपर बीजेपी और जेडीयू ने तेजस्वी का काफी मजाक भी बनाया. वहीं, इस पूरे मामले पर पहली बार लालू यादव के परिवार की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. लालू यादव के बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर भाई तेजस्वी का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि पूरा सिस्टम ही उस नौजवान की बदनामी में लग गया और तिल को ताड़ बनाने में जुट गया.
रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर लिखा, "सवाल तो ये नहीं था कि किसने रुक कर बोला... किसने अटक कर बोला... कौन जुमलाजीवी था या कौन टेलीप्रॉम्पटरजीवी था... सवाल तो बिहार के विकास का था... सवाल तो बिहार के बेरोजगार नौजवान का था... सवाल तो कानून व्यवस्था की बिगड़ी हालात का था... सवाल तो फिसड्डी बिहार बनाने वालों से था." एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "सवाल तो मुजफ्फरपुर बालिकागृह कांड करने वाले अस्मत के लूटेरों से था... सवाल तो जनता के हितों के नजरअंदाज करके पत्रकारिता धर्म को नीलाम करने वाले मीडिया के बंधुओं से था... मगर अफसोस पूरा सिस्टम ही उस नौजवान की बदनामी में लग गया और तिल को ताड़ बनाने में जुट गया..."
ये भी पढ़ें- Ramai Ram Died: पूर्व मंत्री रमई राम का निधन, पटना के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस, शोक की लहर
कई लाइनों को ठीक से नहीं पढ़ पाए थे नेता प्रतिपक्ष
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पक्ष-विपक्ष के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के स्वागत भाषण के बाद दूसरे नंबर पर भाषण देने के लिए तेजस्वी यादव को बुलाया गया. मंच पर बोलने के लिए तेजस्वी यादव भाषण लिखकर लाए थे, लेकिन भाषण पढ़ने के दौरान काफी नर्वस नजर आए. इस दौरान कई जगहों पर वो अटके और कई लाइनों को ठीक से पढ़ नहीं पाए. इसके बाद तेजस्वी बीजेपी-जेडीयू के निशाने पर आ गए.
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: पीएम नरेंद्र मोदी के सामने नर्वस हो गए तेजस्वी यादव, अटक-अटक कर दिया भाषण - देखें वीडियो