Land For Jab Case Scam: दिल्ली के आरके पुरम इलाके में पढ़ते थे और क्रिकेट..., जमानत मिलने के बाद तेजस्वी ने बताई पूरी बात
Tejashwi Yadav Statement: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में जमानत मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की. वहीं, इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले (Land For Jab Case Scam) में जमानत मिलने के बाद बुधवार को कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. उन्होंने मामले को राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा बताया. इस मामले में एक अदालत द्वारा उन्हें, आरजेडी प्रमुख और उनके पिता लालू प्रसाद यादव, उनकी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा उनकी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को जमानत दिए जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें न्यायपालिका पूरा भरोसा है और हमें न्याय मिला है. उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह रेलवे घोटाले से जुड़े हुए नहीं हो सकते. वह तब छात्र थे और दिल्ली के आरके पुरम इलाके में पढ़ते थे और क्रिकेट भी खेलते थे.
'उसी दिन मैंने भविष्यवाणी की थी'
तेजस्वी यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह राजनीतिक प्रतिशोध के तहत किया जा रहा है. आज आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के खिलाफ और कल पत्रकारों के परिसरों पर तलाशी ली गई. यह सब राजनीतिक प्रतिशोध के तहत किया जा रहा है. आप अगर सच बोलेंगे और सत्ता से जवाब मांगेंगे तो ऐसी चीजें होंगी. मैंने कई बार कहा है कि पिछले साल जब हमारी सरकार बनी थी, उसी दिन मैंने भविष्यवाणी की थी कि तलाशी और छापे शुरू होंगे. मेरा नाम आरोप पत्र में नहीं था लेकिन पूरक आरोप पत्र में डाल दिया गया था.
बीजेपी पर बरसे तेजस्वी यादव
डिप्टी सीएम ने कहा कि आप अगर बीजेपी के विरुद्ध लड़ेंगे तो यही होगा और अगर आप बीजेपी के साथ रहेंगे तो सब कुछ साफ हो जाएगा. उनकी यह टिप्पणी दिल्ली की एक अदालत द्वारा बुधवार को कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े एक मामले में लालू प्रसाद, उनके बेटे और पत्नी को जमानत दिए जाने के बाद आई है.
जांच एजेंसी ने जमानत का विरोध नहीं किया
बता दें कि अदालत ने 22 सितंबर को आरजेडी सुप्रीमो, उनके बेटे और पत्नी सहित अन्य के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा एक नए आरोप पत्र पर संज्ञान लिया. चूंकि जांच एजेंसी ने जमानत का विरोध नहीं किया, राउज एवेन्यू कोर्ट की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने यादव परिवार को जमानत दे दी.
ये भी पढ़ें: Sipahi Bharti Paper Leak: 'मैंने उस समय भी कहा था… अब भी कह रहा हूं', बिहार में पेपर लीक पर बोले प्रशांत किशोर