Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में आज (24 नवंबर) 'बदलो बिहार कार्यकर्ता सम्मेलन' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में एनडीए की करारी हार हुई है. बिहार में भी बदलाव होगा.
एनडीए सरकार पर रहा निशाना
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार और तो दूसरा इंजन अपराध में लगा हुआ है. बिहार में 20 सालों से एनडीए की सरकार है और प्रधानमंत्री मोदी भी 11 साल से हैं, लेकिन इन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया. 2 करोड़ रोजगार का वादा नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया, लेकिन रोजगार नहीं मिला. लोग रोज पलायन कर रहे हैं महंगाई और गरीबी से लोग त्रस्त हैं. पहले ₹ 400 में गैस सिलेंडर मिलता था अब ₹1200 में मिल रहा है. बिजली के बिल से लोग परेशान हैं जो स्मार्ट मीटर लगाया गया है यह स्मार्ट नहीं, चीटर मीटर है.
वहीं, बीजेपी के नारे 'एक है तो सेफ हैं' पर उन्होंने कहा कि अलग कौन है? सब तो एक ही है. ये देश एक ही है, राज्य एक ही है तो अलग कौन है? नफरत फैलाने का काम बीजेपी करती है. ये लोग 2024 में झारखंड हारे हैं और 2025 में बिहार हारेंगे.
'मोदी सरकार को हटाएंगे'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लैंड सर्वे में भ्रष्टाचार हो रहा है. पुल-पुलिया टूट रहे हैं. बाढ़ आता है तो केंद्र सरकार स्पेशल पैकेज नहीं देती. हम सब मिलकर मोदी सरकार को हटाएंगे. जब हम सरकार में उपमुख्यमंत्री थे तो हमने जातीय गणना करवाई, आरक्षण की सीमा बढ़ाकर हम लोगों ने 65% किया. अब बीजेपी वाले कह रहे हैं हम आरक्षण को समाप्त कर देंगे. गांधी मैदान में राजनीतिक रैलियां होती थी हमने उसी गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटकर इतिहास रच दिया.
में भी पढ़ें: 'बटेंगे तो कटेंगे नारे के ही..', नीरज बबलू ने विपक्ष की हार को बताया नकारात्मक राजनीति का नतीजा