पटना: राजधानी पटना में गुरुवार को भी जगदेव जयंती (Jagdev Jayanti) के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. मीडिया ने कैबिनेट विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) को लेकर सवाल किया. इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने मीडिया से सवाल पूछते हुए कहा कि आप लोग विस्तार चाहते हैं क्या? अगर विस्तार चाहते हैं तो हम लोग इस पर विचार करेंगे. वहीं, तेजस्वी यादव के इस बयान से कांग्रेस की चिंता बढ़ सकती है. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष कुछ दिन पहले सीएम की समाधान यात्रा के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की बात कह रहे थे लेकिन तेजस्वी यादव अभी मंत्रिमंडल विस्तार की बात नहीं कह रहे हैं.


'बिहार के 37 सीट पर महागठबंधन की जीत'


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस महीना बिहार के दौरा पर आने वाले हैं इसको लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे इसको लेकर जानकारी मिली है कि बीजेपी ने कोई सर्वे कराई है. इस सर्वे में बिहार के 37 सीट पर महागठबंधन की जीत हो रही है और तीन सीट पर भी टक्कर है. इस सर्वे के बाद नियंत्रण अमित शाह खुद लेना चाहते हैं. 2024 लोकसभा चुनावी की बेचैनी है. हालांकि वो केंद्रीय गृह मंत्री हैं कहीं भी आए जाएं उससे क्या लेना देना है.


सुधाकर सिंह मामले पर पार्टी निर्णय करेगी- तेजस्वी यादव


वहीं, सुधाकर सिंह को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने उनका जवाब नहीं देखा है. उनको तो पार्टी ने नोटिस भेजा है. इस पर पार्टी निर्णय करेगी कि क्या करना है लेकिन एक बात तो स्पष्ट है कि महागठबंधन के किसी भी नेता के खिलाफ बोलना ये ठीक नहीं है. इसके बाद भी कुछ लोग बोलते हैं तो पार्टी कार्रवाई करेगी. आरजेडी में आधिकारिक बयान के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और मैं (तेजस्वी यादव) अधिकृत हैं.


ये भी पढ़ें: Super Exclusive: सरकार बनने से पहले ही तय था कुशवाहा को हटाना है, JDU का बड़ा खुलासा, क्या है होटल वाला राज?