Tejashwi Yadav: चुनाव बाद CM नीतीश की महागठबंधन में होगी वापसी? तेजस्वी यादव ने abp न्यूज़ को बताई पूरी बात
Tejashwi Yadav News: रोहिणी आचार्य के चुनाव प्रचार में पूरा लालू परिवार अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. वहीं, गुरुवार को लालू यादव ने कई मुद्दों पर एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की.
Tejashwi Yadav: सारण से आरजेडी की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के प्रचार अभियान का मोर्चा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव संभाले हुए हैं. रोहिणी थोड़ी अस्वस्थ हैं. इस दौरान एबीपी न्यूज़ ने तेजस्वी यादव से गुरुवार को खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सारण लोकसभा क्षेत्र में हमारे पक्ष में माहौल है. पूरे बिहार सहित देश में अच्छा माहौल है. सारण में कोई लड़ाई नहीं है. सारण की जनता यहां के बीजेपी सांसद से निराश है. पूरे देश की जनता में केंद्र सरकार को लेकर नाराजगी है.
वहीं, तेजस्वी का यह बयान आया था कि 'नीतीश कुमार का शरीर एनडीए के साथ है, लेकिन मन हमारे साथ है. नीतीश कुमार एनडीए में खुश नहीं हैं. नीतीश चाचा का आशीर्वाद मेरे साथ है'. आज जब तेजस्वी से पूछा गया कि इस बयान का क्या मतलब? क्या नीतीश लोकसभा चुनाव बाद फिर महागठबंधन में आएंगे क्या? इस पर तेजस्वी ने कहा कि हमको जो कहना था कह दिए. लोग अच्छे से इन बातों का मतलब समझ रहे हैं.
लालू यादव के कामों को गिनाया
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जनता मोदी सरकार से परेशान हो चुकी है. ऊब चुकी है. जनता परिवर्तन चाहती है. बदलाव चाहती है. 10 साल से सारण में बीजेपी के सांसद हैं. 10 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है. 10 साल बहुत होता है. मौका मिला, लेकिन इन लोगों ने काम नहीं किया. सारण के लिए केंद्र सरकार व यहां के सांसद ने कुछ नहीं किया.
आगे उन्होंने कहा कि मेरे पिता लालू जी जब रेल मंत्री थे तब तीन-तीन कारखाने, विश्वविद्यालय यहां खुलवाए. रोड, पुल बनवाए. जब हम अभी बिहार सरकार में मंत्री थे तो सारण के अमनौर बाईपास को दिया. नौकरी दी. हम लोगों ने इस सारण लोकसभा क्षेत्र में काम किया है. मेरे पिता यहां से चार बार सांसद रहे. जनता को हम लोगों पर भरोसा है. बिहार में लोकसभा चुनाव में खास बात यह है कि लोग स्थानीय मुद्दा ज्यादा देख रहे हैं. स्थानीय मुद्दा ज्यादा हावी है. सारण में भी स्थानीय मुद्दा हावी है.
आरजेडी नेता ने कहा कि महागठबंधन सरकार में 17 महीने में हमने लाखों युवाओं को रोजगार दिया. सर्वे करा लीजिए. पूरे देश में सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार है. हमारी ड्यूटी है कि जो सबसे बड़ी समस्या है उसकी पहचान करें. लोगों की आवाज हम उठा रहे हैं. पीएम मोदी रोड शो करते हैं. हम जॉब शो करते हैं. लाखों युवाओं को नौकरी देकर जॉब शो करके दिखाए. आगे भी दिखाएंगे.
सारण आरजेडी की मानी जाती है पारंपरिक सीट
बता दें कि पांचवें चरण में 20 मई को सारण में वोटिंग है. यह सबसे हॉट सीट है. प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार और तेज कर दिया है. एनडीए से राजीव प्रताप रूडी बीजेपी के प्रत्याशी हैं. महागठबंधन से आरजेडी के टिकट से रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में हैं. रोहिणी आचार्य लालू यादव की बेटी हैं. यह सीट एक जमाने में आरजेडी का गढ़ था. लालू यादव यहां से 4 बार सांसद रह चुके हैं. रूडी भी चार बार जीते हैं. इस बार रूडी जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरे हैं. वहीं, रोहिणी आचार्य परिवार की पारंपरिक सीट को एक बार फिर से वापस पाने के लिए चुनाव लड़ रही हैं.
ये भी पढे़ं: Exclusive: नीतीश कुमार के मन में फिर कुछ चल रहा? तेजस्वी यादव के बाद अब मुकेश सहनी ने किया बड़ा इशारा