Jet Helicopter Row: बिहार में जेट और हेलीकॉप्टर पर जारी विवाद के बीच बोले तेजस्वी, पूछा- BJP को आपत्ति क्यों?
Tejashwi Yadav Statement: तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार ऐसा राज्य है जिसके पास खुद का प्लेन (जेट) या हेलीकॉप्टर नहीं है. गुरुवार को तेजस्वी ने यह बयान दिया है.
![Jet Helicopter Row: बिहार में जेट और हेलीकॉप्टर पर जारी विवाद के बीच बोले तेजस्वी, पूछा- BJP को आपत्ति क्यों? Tejashwi Yadav Statement on Controversy over Jet and helicopter asked- Why does BJP object Jet Helicopter Row: बिहार में जेट और हेलीकॉप्टर पर जारी विवाद के बीच बोले तेजस्वी, पूछा- BJP को आपत्ति क्यों?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/2e9ba2c9289e905c88d654e04292be0d1672313628218169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार कैबिनेट (Bihar Cabinet) में इस बात पर मुहर लगी है कि नया जेट और हेलीकॉप्टर खरीदा जाएगा. बीजेपी लगातार हमलावर है. बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा समेत कई नेताओं ने सरकार पर हमला बोला है. इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) का भी बयान सामने आया है. तेजस्वी ने बीजेपी से ही सवाल पूछ दिए हैं कि आखिर इस पर आपत्ति क्यों है?
गुरुवार को तेजस्वी यादव ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि बिहार ऐसा राज्य है जिसके पास खुद का प्लेन (जेट) या हेलीकॉप्टर नहीं है. इससे पहले राज्य सरकार जिन प्लेन या हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करती थी, वो लीज पर थे. भारतीय जनता पार्टी को इस पर आपत्ति क्यों है?
बिहार ऐसा राज्य है जिसके पास खुद का प्लेन(जेट) या हेलीकॉप्टर नहीं है। इससे पहले राज्य सरकार जिन प्लेन या हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करती थी, वो लीज पर थे। भाजपा को इस पर आपत्ति क्यों है: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पटना pic.twitter.com/MJTsWymA8q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2022
किराए में जाने वाला पैसा बचेगा: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार किराए के जहाज से काम चला रही थी. उसकी लीज खत्म हो रही है. नई लीज में बहुत पैसा लगेगा. किराए के तौर पर सरकार का इस मद में बहुत पैसा खर्च होता है. खरीदे जाने के बाद यह बचेगा. उन्होंने कहा कि किराए में जाने वाला पैसा बचेगा यह तो बेहतर है.
सीएम बोले- यह सबके हित में है
वहीं तेजस्वी यादव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बीजेपी और सुशील कुमार मोदी को जवाब दिया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमको तो आश्चर्य लगता है कि कोई कुछ बोलता है. जरा पूछ लीजिएगा कि यह लोग पहले क्या बोलते थे? सुशील मोदी पहले बोलते थे कि नया विमान खरीदना चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि यह सबके हित में है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मार्च 2023 तक नीतीश कुमार छोड़ देंगे कुर्सी? BJP ने ये किस 'प्लान' को किया बेनकाब!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)