Tejashwi Yadav: पीएम उम्मीदवार के रूप में खरगे की चर्चे पर तेजस्वी का आया रिएक्शन, कहा- 'यही तय हुआ है कि जल्द...'
I.N.D.I.A Alliance: 'इंडिया' गठबंधन की चौथी बैठक के बाद लालू यादव और नीतीश कुमार की नाराजगी की बात सामने आ रही थी. वहीं, इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बयान दिया.
![Tejashwi Yadav: पीएम उम्मीदवार के रूप में खरगे की चर्चे पर तेजस्वी का आया रिएक्शन, कहा- 'यही तय हुआ है कि जल्द...' Tejashwi Yadav statement on discussion between Lalu Yadav and Nitish Kumar in I.N.D.I.A alliance Tejashwi Yadav: पीएम उम्मीदवार के रूप में खरगे की चर्चे पर तेजस्वी का आया रिएक्शन, कहा- 'यही तय हुआ है कि जल्द...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/22/f27adca073518710087a52de6acae8691703244913388624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) की बैठक और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) का नाम पीएम उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित करने पर शुक्रवार को कहा कि कहीं किसी की कोई नाराजगी नहीं है. यही तय हुआ है कि जल्द से जल्द सीट शेयरिंग कर लेनी चाहिए. आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि यह 'इंडिया' गठबंधन की बैठक सार्थक रही. कुछ मीडिया वर्ग इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि इतना बड़ा गठबंधन है और सभी लोग एक साथ हैं. नकारात्मक प्रचार करने की कोशिश की जा रही है. हम मजबूत हैं और हम एक साथ हैं. हमने बीजेपी को हराने का फैसला किया है.
'कोई नाराजगी नहीं है, ये सब बेकार की बाते है'
तेजस्वी यादव ने कहा कि बैठक के दौरान सभी लोग वहां थे. इस दौरान तय हुआ था कि कोई भी एक-दो लोग मीडिया में जाएंगे तो बात कर लेंगे. बाकी सभी लोगों की व्यस्तता थी तो चले गए. नीतीश कुमार निकले, हमलोग निकले और अखिलेश यादव निकले. सभी लोग निकल गए. वहीं, सीएम नीतीश से नाराजगी की बात पर उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है, ये सब बेकार की बाते है. हम लोग मजबूती के साथ एक साथ हैं.
तेजस्वी यादव ने सीएम से की मुलाकात
वहीं, बता दें कि 'इंडिया' गठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक के बाद बिहार में सत्ताधारी गठबंधन में सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी नीतीश कुमार से फोन पर बात की है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब 30 से 40 मिनट तक की बातचीत हुई है. दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढे़ं: JDU Statement: I.N.D.I.A से नीतीश की नाराजगी वाली मुद्दे पर संजय झा ने खुलकर बताई सारी बात, CM के प्लान को समझाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)