पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सोमवार को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर उन्होंने बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. कुशवाहा ने कहा था कि जेडीयू के कई नेता बीजेपी के संपर्क में हैं. इस पर तेजस्वी ने कहा कि वो क्या बोल रहे ये जेडीयू पार्टी का अंदरूनी मामला है. मुझे इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है तो मैं क्या टिप्पणी करूं. कौन क्या बोलता है वह अपनी समझ से बोलता है. इस पर मेरा कुछ भी कहना सही नहीं है.
‘जेडीयू देखेगी कि क्या करना है’
तेजस्वी ने कहा कि ये जेडीयू का अंदरूनी मसला है. इस पर जेडीयू देखेगी कि क्या करना है. वहीं महागठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया कि अब महागठबंधन लंबा चलेगा क्या. इस पर तेजस्वी हंसने लगे और जवाब दिया कि दल के नेतृत्व में चाहे लालू यादव हो या फिर नीतीश कुमार हो उन्होंने ही बनाया है. यही चला रहे हैं. कोई बयानवीर लोग चलाएगा. तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा की बातों से कन्नी काट ली. उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि ये जेडीयू का अंदरूनी मामला है. इस पर जो भी करना होगा वो पार्टी खुद ही करेगी. बता दें कि इस दौरान तेजस्वी यादव के साथ तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे.
शराब से मौत मामले पर दी प्रतिक्रिया
बिहार के सीवान में फिर से जहरीली शराब से मौतें हो रही. इस पर भी तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही जितने एसपी सीमा के इलाकों के लिए थे उनका तबादला किया गया है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जाए. आगे कहा कि एक बात माननी पड़ेगी कि ऑल ओवर अपराध बिहार में घटा है. दूसरे राज्यों के मुकाबले अपराध में कमी आई है. इस मामले पर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Lalan Singh Reaction: ललन सिंह ने बताया बीजेपी के संपर्क में कौन थे, कुशवाहा की नाराजगी पर किया ये खुलासा