Exit Poll 2024: 'बिहार का मिजाज टनाटन...', वोट डालने के बाद तेजस्वी यादव ने 'एग्जिट पोल' के सवाल पर दिया जवाब
Bihar Exit Poll 2024: लोकसभा के सातवें चरण के चुनाव में बिहार में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, पटना के वेटरनरी कॉलेज मतदान केंद्र पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वोट डाला.
Exit Poll 2024: पटना के वेटरनरी कॉलेज मतदान केंद्र पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को वोट डालने पहुंचे. व्हीलचेयर पर वे मतदान करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ बड़े भाई पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे. वहीं, वोट डालने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि यह देश बनाने का चुनाव है. देश के संविधान की हिफाजत की घड़ी आई है. बिहार का मिजाज टनाटन टनाटन है. इस बार लोग महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर वोट कर रहे हैं.
'इंडिया' एलायंस की बैठक पर बोले तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि 'इंडिया' एलायंस की बैठक में जा रहा हूं. दोपहर 3:00 बजे से बैठक है. बैठक के बाद क्या कुछ होगा बताएंगे. वहीं, एग्जिट पोल उन्होंने कहा कि किसके एग्जिट पोल का भरोसा किया जाए? हम चार जून का इंतजार करेंगे. हमें पूरा भरोसा है 4 जून को 'इंडिया' गठबंधन की सरकार आ रही है. हम चार जून को सरकार बना रहे हैं. एनडीए जल्द ही जाने वाला है.
#WATCH पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "किस तरह का एग्जिट पोल और किसके एग्जिट पोल पर हमें यकीन करना चाहिए? बहुत सारे एग्जिट पोल हैं। हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए। हमने जो देखा है, उससे हमें भारत के लोगों पर भरोसा है कि 4 जून को INDIA गठबंधन सरकार बनने जा रही है और… https://t.co/RAswTarcvl pic.twitter.com/fevcESjZoM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
तेजस्वी यादव ने वोटिंग को लेकर की अपील
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि मैं बिहार और देश की जनता से अपील करता हूं कि वे भारी संख्या में मतदान करें. संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र को खत्म करने वालों और बेरोजगारी और महंगाई बढ़ाने वालों के खिलाफ वोट करें. वहीं, पीएम मोदी के कन्याकुमारी दौरा पर उन्होंने निशाना साधते हुए इसे 'फोटो शूट करार दिया. इस दौरान मतदान केंद्र पर पहुंचे तेज प्रताप यादव ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी फेल है और आज से ये साबित हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: बेगूसराय में बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी पांच गोली, खूनी वारदात के बाद इलाके में सनसनी