पटना: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कथित बिहारी मजदूरों पर हिंसा मामले को लेकर अब बिहार की राजनीति गरमा गई है. इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इसको लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. वहीं, इस मुद्दे पर रविवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि मामले की जांच के लिए बिहार से टीम गई है. जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी. किसी एक की गलती से पूरा राज्य दोषी नहीं होता है.


 'तमिलनाडु मामले पर सरकार गंभीर है'


तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा में भी तमिलनाडु के डीजीपी के बयान को सुनाया था. इस मामले पर सरकार गंभीर है. तमिलनाडु मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने वहां टीम भेज भी दिया है. मजदूरों के बयान को देखते हुए मामले की जांच की जा रही है. वहां अगर मजदूर डरे हुए हैं तो दो जिलों के डीएम ने कई नंबरों को जारी किया है. इन नंबरों पर संपर्क कर मजदूर अपनी बात को रख सकते हैं. उनकी मदद की जाएगी. वहीं, होली बाद तमिलनाडु जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस देश में कोई कही भी जा सकता है. 


कठोर कार्रवाई होनी चाहिए- तेजस्वी यादव


डिप्टी सीएम ने कहा कि तमिलनाडु में अगर कोई भेद-भाव और हिंसा कर रहा है तो उस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. यह दो राज्यों का मामला है लेकिन इसमें भारत सरकार की कोई भूमिका नहीं दिख रही है. इस मामले को लेकर भारत सरकार को भी आगे आना चाहिए. हमलोग तो कार्रवाई कर ही रहे हैं. इस देश में कोई भी कही समाज को बांटने का काम करेगा तो उनसे सावधान रहने की जरूरत है. बता दें कि शनिवार को बिहार से चार सदस्यीय टीम चेन्नई जांच के लिए गई है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: चेन्नई पहुंची बिहार की 4 सदस्यीय जांच टीम, कहा- मजदूरों को आश्वस्त करने आए हैं, एक-एक क्षेत्र का करेंगे दौरा