Tejashwi Yadav News: भूमिहार वाले मंत्री अशोक चौधरी के बायान पर बिहार में सियासत गरमाई हुई है. इस पर खूब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि जेडीयू ऐसी पार्टी है जो अपने नेताओं से कुछ भी बुलवाती है. यह नकारात्मक लोग हैं. चर्चा इस पर होनी चाहिए कि भूमिहार समाज में कितनी बेरोजगारी है? इनकी आर्थिक स्थिति कैसी है? प्रगतिशील और सकारात्मक बातें होनी चाहिए. ऐसी बातें साफ दिखाती हैं कि उनके मन में कितना ज़हर है.


आगे उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट देने का अधिकार सबको है. इससे पहले सीतामढ़ी के सांसद ने भी ऐसी ही अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किए थे. अब अशोक चौधरी यह कह रहे हैं, हमारा कहना है कि वोट देने का अधिकार सबको है. बता दें कि मंत्री अशोक चौधरी ने गुरुवार को जहानाबाद में आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम में  जहानाबाद लोकसभा चुनाव में जेडीयू की हार का ठीकरा भूमिहार समाज पर फोड़ दिया था, उन्होंने कहा कि भूमिहार समाज ने पार्टी को वोट नहीं दिया. अब उन्हें विधानसभा चुनाव में मौका नहीं मिलेगा.




धरना प्रदर्शन पर तेजस्वी यादव ने रखी पूरी बात


एक दिवसीय धरना को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि रविवार को बिहार में एक दिवसीय धरना है. बिहार पहला राज्य था जहां जातिगत गणना हुई थी, जब हम सत्ता में थे तो आरक्षण बढ़ाने का फैसला लिया गया था, हमने आरक्षण 65% किया था. हमने केंद्र सरकार को नोट भेजा था कि इस आरक्षण को सुरक्षित रखने के लिए इसे नौंवी अनुसूचि में डाला जाए, लेकिन केंद्र सरकार ने इसमें रुचि नहीं दिखाई. इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी व प्रधानमंत्री पिछड़ा विरोधी, आदिवासी विरोधी हैं. 


नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि किसी भी कीमत पर हमारी पार्टी और हमारे लोग जो आरक्षण हमने बढ़ाया है उसे नौंवी अनुसूचि में डलवाएंगे. इसके लिए हमें कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़े, दिल्ली तक भी करना पड़े तो हम करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर चुप हैं, इसका मतलब है कि उनका कुछ नहीं चलता है और न ही उनकी इसमें रुचि है, वह बस किसी भी तरह से मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं. यह आरजेडी और हम ही थे जिन्होंने 17 महीने में जातिगत जनगणना करवाई, आरक्षण की सीमा बढ़ाई इसके लिए हम कल पूरे बिहार में विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं.


ये भी पढे़ं: Bihar News: गिरिराज सिंह पर हमला करने वाला निकला AAP का कार्यकर्ता, बचाव में उतरी पार्टी, कहा- फंसाया जा रहा