पटना: आरजेडी के बयानवीर विधायक सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) को लेकर सोमवार की सुबह ही पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक ने कार्रवाई करने की मांग की थी. इधर, बजट सत्र का पहला दिन समाप्त होने के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी को सांत्वना दी है. उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह ठीक नहीं कर रहे हैं. यह गलत है. मुख्यमंत्री पर बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. महागठबंधन एकजुट है. सुधाकर सिंह को विपक्ष गाइड कर रहा है.


तेजस्वी के बयान से जेडीयू में खुशी


आगे बोले कि आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने उनको नोटिस जारी किया था. सुधाकर ने नोटिस का जवाब दिया, उनपर फैसला होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी की तबियत ठीक नहीं है इसलिये रुके थे. सुधाकर सिंह पर जल्द ही निर्णय होगा. इधर, तेजस्वी के बयान पर एमएलसी नीरज सिंह ने कहा कि उनके ऊपर कारण बताओं नोटिस जारी करने के बावजूद उनकी बयानबाजी नहीं रुकी. कहा कि तेजस्वी यादव ने उनके मामले को संज्ञान में गंभीरता से लिया है. ये बहुत बड़ा फैसला है. उन्होंने खुद कहा है कि उनकी शरीर आरजेडी में है, लेकिन आत्मा कहीं और है. इससे बड़ा आरोप राजनीति में और कुछ नहीं हो सकता है.


मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले तेजस्वी


सुधाकर सिंह नीतीश कुमार पर लगातार हमला कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कह दिया है कि लालू यादव की तबीयत के कारण वो लोग रुके थे. अब जरूर उन पर कार्रवाई होगी. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग विरोधियों के खिलाफ करती है. जो केंद्र सरकार के खिलाफ बोलता है, जो काम करता है उसके पीछे जांच एजेंसियों को लगा दिया जाता है. छापे पड़वाए जाते हैं. जो हो रहा है वह कहीं से भी ठीक नहीं है.


यह भी पढ़ें- Gaya Bomb Defuse: गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान SI के उड़े दोनों हाथ, छह जिंदा विस्फोटक हुए थे बरामद, कई घायल