Bihar Teacher News: शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में तेजस्वी बोले- 70 दिन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना, यह बिहार मॉडल है
Tejashwi Yadav Statement: शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान तेजस्वी यादव ने सभा को संबंधित किया. उन्होंने कहा कि 70 दिनों में 2 लाख से ऊपर नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया.
पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में दूसरे चरण शिक्षक भर्ती के तहत अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पहुंचे थे. सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. 70 दिनों में 2 लाख से ऊपर नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. बिहार मॉडल यह है कि पढ़ोगे तो नौकरी मिलेगी, खेलोगे तो भी नौकरी मिलेगी. मेडल लाओ, नौकरी पाओ योजना बिहार में चल रही है.
गांधी मैदान में 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया
पटना गांधी मैदान में सीएम नीतीश द्वारा बीपीएससी से दूसरे चरण में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. गांधी मैदान में 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में सफल हुए करीब 96 हजार शिक्षकों को आज एक दिन में पूरे बिहार में नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. अन्य 71 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को जिला मुख्यालयों में प्रभारी मंत्रियों द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है.
मंच पर कई मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद
बता दें कि नवंबर महीने में एक लाख 20 हजार नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया था. वह सब बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले चरण में सफल हुए अभ्यर्थी थे. तीन महीने के अंदर 2 लाख 16 हजार नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने वाला पूरे देश में बिहार पहला राज्य होगा. वहीं, इस समारोह में सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव मंच पर पहुंचे थे. इसके साथ ही कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर शहर में कई पोस्टर भी लगाए गए थे, जिसमें सीएम नीतीश कुमार की ही तस्वीर थी. तेजस्वी की तस्वीर नहीं दिख रही थी. इस पर राजनीति पर राजनीति बयानबाजी भी शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें: Teacher Appointment Ceremony: नीतीश सरकार के पोस्टर से तेजस्वी बाहर, राजनीति गरमाई, RJD बोली- 'यह महागठबंधन...'