पटना: पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मंगलवार को जनविश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) के दौरान कटिहार पहुंचे हुए हैं. ईडी-सीबीआई (ED-CBI) की छापेमारी को लेकर इस दौरान मीडिया ने उनसे सवाल किया. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे क्या फर्क पड़ता है? ईडी-सीबीआई जब भी विपक्ष के नेताओं पर छापेमारी कर रही है, समझ जाइए कि बीजेपी (BJP) घबराई हुई है आप जो हैं अच्छा काम रहे हैं.


'हर वर्ग के लोगों का प्यार मिल रहा है'


जनविश्वास यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि भागलपुर, बांका, जमुई लखीसराय और मुंगेर वही रात्रि विश्राम होगी, लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. किसी भी धर्म के हो, हर जात के हो, हर वर्ग के लोगों का प्यार मिल रहा है और यही कारण है कि समय से हम लोग पीछे चल रहा हैं. भीड़ इतनी है कि हम लोग समय पर कार्यक्रम नहीं कर पा रहे हैं. इसके बावजूद लोग देर रात तक इंतजार कर रहे हैं. लोगों का विश्वास है


एआईएमआईएम के सवाल पर बोले तेजस्वी यादव


पूर्व डिप्टी सीएम रैली में लोगों की भीड़ पर कहा कि जिस विचारधारा से हम लोगों की लड़ाई उसको बिहार में रोकना है हम लोगों को यही काम मकसद है. एआईएमआईएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये कोई मतलब नहीं है. असली लड़ाई यहां महागठबंधन और एनडीए के बीच है. वहीं, एस्कॉर्ट गाड़ी की दुर्घटना के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस घटना की सूचना मिली है. इस दुर्घटना में ड्राइवर की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. यह घटना काफी दुखद है. उनके परिजनों का नंबर मंगवाया है. उनसे बात करेंगे. सीएम नीतीश को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा तो फर्ज बनता उनका सम्मान देना.


ये भी पढे़ं: Bihar News: 'दिल को बदलने के लिए गालिब ख्याल अच्छा है...', किस बात पर बोले तारकिशोर प्रसाद?