Karpuri Thakur: कर्पूरी जयंती के मौके पर तेजस्वी ने याद दिलाई UPA सरकार में लालू यादव की मांग, BJP को लेकर कर दिया बड़ा एलान
Tejashwi Yadav Statement: आरजेडी ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव जब बीजेपी के सामने नहीं झुके तो जान लीजिए तेजस्वी कभी नहीं झुकेगा.
![Karpuri Thakur: कर्पूरी जयंती के मौके पर तेजस्वी ने याद दिलाई UPA सरकार में लालू यादव की मांग, BJP को लेकर कर दिया बड़ा एलान Tejashwi Yadav statement regarding Lalu Yadav and BJP On occasion of Bharat Ratna Karpoori Thakur Jayanti Karpuri Thakur: कर्पूरी जयंती के मौके पर तेजस्वी ने याद दिलाई UPA सरकार में लालू यादव की मांग, BJP को लेकर कर दिया बड़ा एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/24/629bb3bba0e53420921980dc0a2c31cf1706091270577624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: भारत रत्न (Bharat Ratna) जननायक कर्पूरी ठाकुर (Karpuri Thakur) की 100वीं जयंती के मौके पर राजधानी पटना में बुधवार को कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसको लेकर आरजेडी (RJD) की तरफ से एसके मेमोरियल हॉल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सहित कई नेता शामिल हुए. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने यूपीए सरकार में भी कर्पूरी जी को भारत रत्न देने की मांग की थी, लेकिन उस वक्त क्या हुआ? नहीं मिला. अब मिला वह अच्छी बात है. लालू यादव जब बीजेपी के सामने नहीं झुके तो जान लीजिए तेजस्वी यादव कभी नहीं झुकेगा.
केंद्र ने किया घोषणा
केंद्र सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की है. केंद्र सरकार ने मंगलवार की शाम बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा की. वहीं, इसको लेकर कई राजनीतिक दिग्गजों ने राजनीतिक प्रतिक्रियाएं दीं. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार सहित कई दिग्गज शामिल हैं
कर्पूरी ठाकुर बिहार के दो बार रहे मुख्यमंत्री
गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया जाएगा. कर्पूरी ठाकुर की पहचान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक और राजनीतिज्ञ के रूप में रही है. वह बिहार के दूसरे उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रहे थे. लोकप्रियता के कारण उन्हें जन-नायक कहा जाता था. कर्पूरी ठाकुर को बिहार की राजनीति में सामाजिक न्याय की अलख जगाने वाला नेता माना जाता है. कर्पूरी ठाकुर साधारण नाई परिवार में जन्मे थे. कहा जाता है कि पूरी जिंदगी उन्होंने कांग्रेस के विरोध की राजनीति की और अपना सियासी मुकाम हासिल किया. यहां तक कि आपातकाल के दौरान तमाम कोशिशों के बावजूद इंदिरा गांधी उन्हें गिरफ्तार नहीं करवा सकी थीं.
ये भी पढे़ं: Karpoori Thakur Bharat Ratna: 'अच्छा होता साथ में...', 'भारत रत्न' को लेकर तेजस्वी यादव ने कर दी ये बड़ी मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)