पटना: विपक्षी दलों की तीसरी बैठक मुंबई में गुरुवार को होने जा रही है. इससे पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के सामने 'इंडिया' गठबंधन को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगस्त के ही महीने में ही हम लोग ने बिहार में महागठबंधन (Mahagathabandhan) की सरकार बनाई थी. इसके बाद से ही लालू यादव और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने तय किया था कि पूरे देश भर में सभी विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे और एक प्लेटफॉर्म पर लाएंगे. एक साल बाद अगस्त में ही विपक्षी दलों की तीसरी बैठक होने जा रही है. इसके कई मायने हैं. जनता की पुकार पर हम सभी एक साथ इकठ्ठे हुए हैं. 


हम एक नहीं होते तो जनता हमें माफ नहीं करती- तेजस्वी यादव 


तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग चाहते थे कि उनके सामने सही विकल्प रखा जाए. जनता के सामने वो सही विकल्प हम लोग रख रहे हैं. जनता की मांग पर हम समसामायिक मुद्दों को लेकर खड़े हैं. पूरा भरोसा है कि जो पार्टी संविधान और लोकतंत्र को खत्म करता चाहती है. दंगा फसाद वाली जो पार्टी है, उसको जनता करारा जवाब देगी. हम सभी एक हुए हैं. हम एक नहीं होते तो जनता हमें माफ नहीं करती. 'इंडिया' की जीत होगी.



विपक्षी बैठक की सारी तैयारियां पूरी


वहीं, मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक की दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम आज शाम 28 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक अनौपचारिक बैठक के साथ शुरू होगा, जिसमें शुक्रवार के एजेंडे सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि विपक्षी दलों की पहली बैठक जून में पटना में हुई थी. दूसरी बैठक जुलाई के महीने में बेंगलुरु में हुई जहां ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) नाम तय हुआ था. मुंबई में यह तीसरी बैठक है.


ये भी पढ़ें: INDIA Meeting in Mumbai: विपक्ष की ओर से नीतीश कुमार होंगे पीएम कैंडिडेट? मुंबई बैठक से पहले तेज प्रताप ने दिया जवाब