Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए के 40 में से 39 सांसद हैं, लेकिन बिहार के लिए इन लोगों ने कुछ नहीं किया. 2014 से अब तक पीएम मोदी ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया. ना महंगाई पर कुछ बोलते हैं, न बेरोजगारी पर बोलते हैं. 400 पार की बात मोदी जी करते हैं, लेकिन बिहार को लेकर उनके पास क्या विजन है? बिहार के लिए क्या कुछ अलग करेंगे? इसके बारे में कुछ नहीं बताते हैं. बिहार में लोक सभा चुनाव में जिलों के जो लोकल मुद्दे रहेंगे, उसको हम उठाएंगे.


जांच एजेंसियों का किया जा रहा है दुरुपयोग- तेजस्वी यादव 


तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी पूर्णिया हम निकल रहे हैं. आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती का नामांकन है. वहां हमारी जीत होगी. बीमा भारती ने जमीन पर काफी मेहनत की हैं. बीजेपी नेता सुशील मोदी को  लेकर उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को कैंसर हो गया. यह बहुत दुखद खबर है. वहीं, केंद्र को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष का जो नेता आवाज उठा रहा है जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर उसे पकड़ा जा रहा है. आवाज दबाई जा रही है.


परिवादवाद को लेकर तेजस्वी के निशाने पर एनडीए


परिवादवाद के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी के कथनी और करनी में फर्क है. पीएम कल जमुई में जनसभा को संबोधित करेंगे. परिवारवाद पर क्या बोलते हैं ये देखना होगा. बता दें कि आरजेडी ने एनडीए में टिकट बंटवारे में परिवारवाद का मुद्दा उठाया है. जमुई से एनडीए के प्रत्याशी लोजपा रामविलास के अरुण भारती हैं. वह चिराग के जीजा व राम विलास के दामाद हैं. इस पर तेजस्वी ने तंज कसा है. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि बिहार चौंकाने वाले नतीजे लोक सभा चुनाव में देगा. जनता हमारे साथ है.


ये भी पढे़ं: Manjhi On Lalu: ‘पूंछ कटा हुआ सियार हैं लालू यादव’, NDA को परिवारवादी बताने पर मांझी का तंज