पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का सोमवार को शुरुआत हुआ. पांच दिवसीय सत्र का पहला ही दिन धमाकेदार रहा. नीति आयोग की रिपोर्ट और शराबबंदी कानून को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमलावर रही. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए खुले तौर पर कहा कि डबल इंजन की सरकार किसी काम का नहीं है. इंजन चल नहीं रही, खराब हो गई है. ये डबल नहीं ट्रबल इंजन की सरकार है. सरकार की एक भी योजना पूरी नहीं हुई.


सीएम नीतीश को उनके ही अंदाज में घेरा


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की महत्वाकांक्षी नल जल योजना पर तंज कसते हुए कहा कि नल जल योजना नल से धन योजना बन गई है. शिक्षा की स्थिति बदहाल है. स्वास्थ्य व्यवस्था खुद आईसीयू में चली गई है. ये बेमिसाल नहीं बदहाल 16 साल हैं. लेकिन सीएम नीतीश को क,ख,ग और ए, बी, सी, डी की भी जानकारी नहीं है. नीति आयोग की उनको जानकारी नहीं है. हर बार पीछे रह रहे हैं. गंभीर होते तो जरूर नीति आयोग की रिपोर्ट पढ़ते. जो पढ़ेगा ही नहीं वो क्या काम करेगा.


CSBC Bihar Constable Recruitment 2021: बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड कल होगा जारी, जानिए डिटेल्स


बॉर्डर पर ही क्यूं नहीं रोकी जाती है शराब


तेजस्वी यादव ने कहा, " हम लोगों ने तो रिपोर्ट नहीं बनाई. 16 साल में उन्होंने क्या किया. जहरीली शराब से गरीब मारे जा रहे हैं, तो क्या करवाई हो रही है. शराब जांचने के नाम पर मोतिहारी में शादी में होटल की बाथरूम में महिला नहा रही थी, तो उसका बाथरूम खुलवाया जा रहा था. बॉर्डर से पटना शराब कैसे पहुंच जाता है. बॉर्डर पर ही शराब तस्करों को क्यों रोका जाता है."


नेता प्रतिपक्ष ने कहा, " मेरे सिर्फ दो सवालों का जवाब सीएम दे दें. पहला ये कि नीति आयोग के अनुसार बिहार सबसे फिसड्डी क्यों है? वहीं, दूसरा ये कि सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार 2 लाख करोड़ रुपए कहां गए."



यह भी पढ़ें -


Patna News: तीन महीने बाद एक साथ दिखे लालू के कृष्ण-अर्जुन, बोलते रहे तेजस्वी यादव, 'मूर्ति' की तरह खड़े रहे तेजप्रताप


Bihar Crime: भोजपुर में 26 कट्ठा जमीन के लिए गरजीं बंदूकें, फायरिंग करने के इस अंदाज को देखकर ‘हिल’ जाएंगे आप