पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां डिप्टी सीएम अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे. इस दौरान भी तेजस्वी बीजेपी पर निशाना साधने से नहीं चुके. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोग बिहार को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं और योगदान तो सबको देना चाहिए. राज्य  को, देश को आगे बढ़ाने के लिए हम सब लोग अमन- चैन चाहते हैं. मेरे हिसाब से इस विचार में खूबसूरती है.


तेजस्वी यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला


उन्होंने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि हम लोग कलम बांटने में रहते हैं और कुछ लोग तलवार बांटते हैं हम लोग शांति चाहते हैं. तेजस्वी यादव ने इस मंच के माध्यम से केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हमें लोगों की चिंता है कि हमारे युवा कैसे आगे बढ़े. हम लोग अपने संसाधन से जितना भी होता है प्रयास करके शिक्षा, रोजगार के लिए तत्पर रहते हैं.


'2 लाख नौकरी का निकाला विज्ञापन'


हमारी सरकार ने इतने कम दिनों में 2 लाख नौकरी का विज्ञापन निकाला है जो देश के सभी राज्यों में पहले स्थान पर है. उन्होंने बीजेपी का नाम न लेते हुए कहा कि इसे हम और भी बेहतर कर सकते हैं अगर केंद्र सरकार का सहयोग मिले. केंद्र की ओर से विशेष राज्य का दर्जा मिले या विशेष पैकेज मिले लेकिन ये सब ये लोग करेंगे नहीं, सिर्फ नफरत फैलाने की बात करेंगे.


2024 की लोकसभा चुनाव की तैयारी सभी पार्टियां कर रही है. ऐसे में चुनाव जीतने के लिए कोई भी हथकंडा किसी भी मौके पर इस्तेमाल करने में तेजस्वी यादव चूकना नहीं चाहते हैं. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में भी तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को नहीं छोड़ा.


'जनता के मन की बात पर करेंगे विचार' 


तेजस्वी यादव ने 1 दिन पूर्व भी बीजेपी पर देश में शांति को भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा था हिंदू-मुसलमान, दंगा-फसाद, जहर बोना, कश्मीर इस पर ये लोग चर्चा  करते रहे. हम लोग जनता के मन की बात पर विचार करेंगे. जनता की क्या मांग है.


तेजस्वी यादव ने कहा कि वह भारत सरकार से क्या अपेक्षा रखते हैं. इस बात को हम लोग उठा रहे हैं. चाहे मजदूर हो, किसान हो, नौजवान हो, विकास की बात होनी चाहिए और पॉजिटिव बात होनी चाहिए तथा सकारात्मक राजनीति होनी चाहिए, यह लोग तो सकारात्मक राजनीति नहीं करते हैं.


इसे भी पढ़ें: Bihar Liquor Ban: अब मिर्ची स्प्रे से शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की तैयारी में पुलिस, जानें कब और कैसे होगा इस्तेमाल?