पटना: बिहार में उद्योग न लगने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तर्क पर सवाल उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि राज्य में जमीन नहीं है, राज्य समुद्र के किनारे नहीं है, ऐसे में वह बताएं कि क्या सभी विकसित राज्य समुद्र किनारे हैं?


तेजस्वी ने ट्वीट कर कही ये बात


तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ युवा साथियों, इसे आप बिहार का दुर्भाग्य कह सकते हैं. नीतीश कुमार जी कभी कहते हैं बिहार में जमीन नहीं है, इसलिए उद्योग नहीं लग सकते. कभी कहते हैं बिहार समुद्र किनारे नहीं है. कभी कहते हैं, बिहार के पास संसाधन नहीं है.’’


चिराग पासवान ने भी साधा निशाना


नेता प्रतिपक्ष ही नहीं एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि बिहार पानी से घिरा हुआ नहीं है. यह स्थिति पंजाब और हरियाणा में भी है. लेकिन उन्होंने तो स्पष्ट रूप से ये कह दिया कि जबतक वो मुख्यमंत्री हैं, प्रदेश में इंडस्ट्री नहीं खुल सकती. मतलब रोजगार के अवसर युवाओं को नहीं मिलेंगे. आज जिस तरह से पलायन हो रहा है, आगे भी उसी तरह से होता रहेगा. वो नली-गली से ऊपर कुछ सोच ही नहीं रहे हैं.


उन्होंने कहा कि देश दुनिया किस पैमाने पर विकास कर रहा है और वो अभी भी नली गली पर ही अटके हुए हैं, वो टीवी पर जो बाईट चलाते हैं, उसे देख अन्य प्रदेशों के लोग मुझसे कहते हैं कि क्या तुम्हारे प्रदेश में नली-गली बनना इतनी बड़ी उपलब्धि है जिसके लिए ऐड तैयार की जाती है.


सीएम नीतीश ने कही थी ये बात


दरअसल, बिहार में उद्योग उद्योग क्यों नहीं लग पा रहे हैं, इस पर नीतीश कुमार ने हाल में कहा था, ‘‘ज्यादा बड़ा उद्योग वहां लगता है जो राज्य समुद्र के किनारे पड़ते हैं. हम लोगों ने तो बहुत कोशिश की, लेकिन वे नहीं आए."