Tejashwi Yadav Target CM Nitish Kumar: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शनिवार को जहानाबाद (Jehanabad) के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में तकरीबन दो घंटे देर से पहुंचे. तेजस्वी यादव के मंच पर पहुंचते ही  मंच की स्थिति बेकाबू हो गई. भगदड़ की स्थिति के बीच तेजस्वी यादव किसी तरह मंच पर पहुंचे. वहीं उनके मंच पर पहुंचते ही माइक व्यवस्था ध्वस्त हो गई. मंच पर भगदड़ की स्थिति के बीच किसी तरह उन्हें मंच से नीचे लाया गया. 


इसके बाद तेजस्वी यादव ने अपने रथ की छत पर सवार होकर माइक से भाषण शुरू किया और लोगों से बीजेपी को भगाने और देश को बचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश से बीजेपी को भागना है और देश को बचाना है. तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला करते हुए कहा "चाचा पलट गए, कोई बात नहीं, लेकिन वो जहां भी रहे खुश रहें. अब उनसे बिहार चलने वाला नहीं है. अब हम लोगों को बिहार को आगे ले जाना है."


तेज प्रताप यादव भी थे मौजूद
तेजस्वी यादव ने लोगों से कहा कि हम आपको तीन तारीख को पटना आने का न्योता देने आए हैं. आप दो तारिख को ही पटना पहुंचे. इस दौरान तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी लोगों का अभिवादन करते हुए उनसे पटना में होने वाली तीन तारीख की रैली में भाग लेने की अपील की. रथ पर तेजस्वी के अलावा तेजप्रताप यादव, पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव,आलोक मेहता,एमएलसी रिंकू यादव,विधायक सतीश दास और सुदय यादव मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर मंच की कुव्यवस्था से नेता और कार्यकर्ता निराशा और परेशान दिखे. 


मंच का अव्यवस्था का आलम यह था कि मंच पर तेजस्वी यादव और तेज प्रताप सहित उनके साथ आए नेताओं के पसीने छूट गए. आखिरकार भाषण शुरू होने से पहले माइक व्यवस्था ध्वस्त हो गई और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन मंच पर मौजूद महागठबंधन के विधायक और नेता किसी तरह तेजस्वी यादव के भाषण से पहले ही जान बचाकर कार्यक्रम स्थल से पहले ही निकल आए.


ये भी पढ़ें-Bihar News: मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, बैंक लूट कांड में शामिल अपराधी को लगी गोली