Tejashwi Yadav Comment: नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार (10 जून) की शाम पटना पहुंचते ही केंद्र पर जमकर बरसे. मोदी कैबिनेट में विभागों का बंटवारा हो गया है. बिहार के मंत्रियों को भी उनकी जिम्मेदारी दे दी गई है. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का है कि किसे कौन सा विभाग दिया जाता है. काम किसी भी विभाग में होना चाहिए, लेकिन जिस बिहार की वजह से आप प्रधानमंत्री बने हैं, आपने झुनझुना थमा दिया है.


तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तीसरी बार शपथ ली है लेकिन इस बार का जो विपक्ष है बहुत ही मजबूत है. पीएम मोदी ने बार-बार चुनाव में कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे, लेकिन इस बार के चुनाव में नहीं कहा था. इस बार बिहार निर्णायक भूमिका में है. नीतीश कुमार और सब लोग को बिहार के विशेष राज्य के दर्जे के लिए मांग करनी चाहिए.


'सबसे कमजोर पीएम साबित होंगे नरेंद्र मोदी'


तेजस्वी ने कहा कि बिहार में आरक्षण को हम लोगों ने बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक कर दिया है. उसको भी नौवीं सूची में डालना चाहिए. साथ ही देश भर में जातीय आधारित जनगणना करानी चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि अब पीएम मोदी इधर उधर बोलकर निकल नहीं सकते. जो विपक्ष है वह बहुत मजबूत है. ज्यादा सीटों का अंतर नहीं है. इस बार बीजेपी खुद बहुमत पार नहीं कर पाई है. खुद बैसाखी पर है. तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं, लेकिन इस बार सबसे कमजोर पीएम साबित होंगे.


आगे तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि 2019 (लोकसभा चुनाव) में हमें कितनी सीटें आईं थीं? जीरो. 2020 (विधानसभा चुनाव) में सबसे बड़ी पार्टी (आरजेडी) बनकर आई. इस बार (लोकसभा चुनाव 2024 में) चार सीट आई तो अगली बार यह चार गुना बढ़ेगा.


यह भी पढ़ें- Lalu Prasad Yadav Birthday: 77वें जन्मदिन पर लालू यादव काटेंगे 77 पाउंड का केक, रोहिणी आचार्य ने इस तरह दी बधाई