'बेकार की बहार': गिफ्ट में आए गुलदस्तों को तेजस्वी ने फेंकवाया आवास से बाहर, गार्ड्स ने गेट पर कर दी सजावट
सुरक्षाकर्मी ने बताया कि हम लोगों ने सोचा कि लग्न का सामान है, शुभ होता है और लोग बहुत प्यार से दिए हैं, तो फेंकना उचित नहीं है. ऐसे में सभी बुके को गेट के बाहर सजा दिया गया. फूल खुद नष्ट हो जाएंगे.
!['बेकार की बहार': गिफ्ट में आए गुलदस्तों को तेजस्वी ने फेंकवाया आवास से बाहर, गार्ड्स ने गेट पर कर दी सजावट Tejashwi Yadav threw gift bouquets out of the house, guards decorated gate with that, see pics ann 'बेकार की बहार': गिफ्ट में आए गुलदस्तों को तेजस्वी ने फेंकवाया आवास से बाहर, गार्ड्स ने गेट पर कर दी सजावट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/13282a9b954b613e453edb7a26f3c65a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejashwi Yadav Wedding: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपनी पत्नी रेचल संग बीते सोमवार को पटना लौट आए हैं. पटना आने के बाद से लगातार पार्टी कार्यकर्ता, नेता और आरजेडी समर्थक राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं और अपने नेता को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. स्थिति ऐसी है कि घर में गुलदस्तों का अंबार लग गया है. ऐसे में गुरुवार को बधाई में आए सारे गुलदस्तों को आवास से बाहर फेंकवा दिया गया. हालांकि, फेंके गए बेकार गुलदस्तों को आवास के सुरक्षा में लगे गार्ड्स ने ऐसे सजा दिया कि आवास के गेट पर बहार आ गई है.
आवास के बाहर फेंके गए 500 गुलदस्ते
मिली जानकारी अनुसार लगभग पांच सौ गुलदस्तों को कचरा मान कर गेट से बाहर फेंक दिया गया है. लेकिन गेट के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने फूल को सजा कर रख दिया है. तसवीरों में देखें किस तरह सुरक्षाकर्मियों ने आवास के बाहर चबूतरे पर, पेड़ की डालियों पर, दीवार के किनारे सुसज्जित ढंग से गुलदस्तों को सजाकर कर रख दिया है.
Year Ender 2021: खेसारी के भोजपुरी गाने में बादशाह ने किया रैप, इस साल खूब वायरल हुई ये वीडियो
पढ़िए गार्ड ने क्या कहा
इस संबंध में एक सुरक्षाकर्मी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अंदर बुके ज्यादा होने के कारण कचरा बन गया था. तो सभी को फेंकने के लिए बाहर कर दिया गया था. ऐसे में हम लोगों ने सोचा कि लग्न का सामान है, शुभ होता है और लोग बहुत प्यार से दिए हैं, तो फेंकना उचित नहीं है. ऐसे में सभी बुके को गेट के बाहर सजा दिया गया. फूल जब सुख जाएंगे तो खुद झड़कर खत्म हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)