Bihar Cabinet Expansion: नीतीश नहीं तेजस्वी का ही चला! मंत्रिमंडल के विस्तार पर बताया कांग्रेस को कितनी सीट मिलेगी
Nitish Cabinet: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज गुरुवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने अपने बयान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर यह बात कही है.
पटना: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर चल रही है. कांग्रेस लगातार मंत्रिमंडल विस्तार में अपने कोटे से और दो मंत्री बनाने की मांग कर रही है. कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने कई बार मीडिया के सामने दो और मंत्री पद की मांग को लेकर बयान दे चुके हैं. यह भी कह चुके हैं कि उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से बात हुई है. अब तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने साफ कर दिया है कि दो मंत्री पद नहीं मिलेगा. कांग्रेस से सिर्फ एक और मंत्री बनाया जाएगा.
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने मंत्रिमंडल के विस्तार पर बयान दिया. कहा कि हमारे गठबंधन में चार पार्टियां सरकार में है. तीन पार्टी नहीं है. तो तीन दल हैं उनका निर्णय लिया जाएगा कि वे मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं. इसी दौरान तेजस्वी ने कांग्रेस की ओर से मंत्री पद की मांग पर कहा कि पहले ही यह तय हुआ था कि जब मंत्रिमंडल विस्तार होगा तो कांग्रेस का एक मंत्री बनाया जाएगा. यह तो उस समय घोषणा भी हुई थी.
बीजेपी पर हमला, कहा- 2024 का डर है
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन से बीजेपी को डर बना हुआ है. यह 2024 का डर है. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि जो जो कमजोर पार्टियां हैं वह सब एकजुट हो रही हैं. इससे कुछ होने वाला नहीं है. इस पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ठीक है वह कह रहे हैं उनका अपना कहना है लेकिन यह भी बात सही है कि अमित शाह को 2024 का डर बना हुआ है और यह होना भी चाहिए.
लालू प्रसाद यादव की सेहत और उनके पटना आने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसे समय में बोन सर्जरी इन्फेक्शन का चांस ज्यादा रहता है. इसको देखते हुए हम लोग ख्याल रख रहे हैं. अभी उन पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है. अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर कहा कि झारखंड गए तो हेमंत सोरेन से मुलाकात हुई. दिल्ली गए तो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई. जब दो लोग बैठते हैं तो बात तो होती है कि देश में क्या चल रहा है क्या हो रहा है. जो वर्तमान में राजनीतिक हालात हैं देश को लेकर उस पर चर्चा हुई.
बता दें कि मंत्रिमंडल में कांग्रेस दो सीट की मांग कर रही है. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा था कि कैबिनेट सीएम का होता है और नीतीश कुमार को तय करना है. वहीं नीतीश कुमार ने कांग्रेस की इस मांग पर मीडिया में बयान देकर तेजस्वी यादव के पाले में इसे डाल दिया था. अब तेजस्वी यादव का ये बयान आज आया है.
यह भी पढ़ें- IPS Vikas Vaibhav Case: समाधान यात्रा के दौरान CM नीतीश का बेगूसराय में विरोध, विकास वैभव के समर्थन में लगे नारे