बिहार में गिर रहे पुल पर नीतीश कुमार क्या कहेंगे ये तेजस्वी यादव ने पहले ही बता दिया, दिया ये जवाब
Bihar Bridge Collapse: तेजस्वी यादव ने कहा कि 18 वर्षों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बेचारे दो-दो उपमुख्यमंत्री तो इन सबके (पुल) बारे में जानते ही नहीं है. जानकर कर भी क्या लेंगे?
![बिहार में गिर रहे पुल पर नीतीश कुमार क्या कहेंगे ये तेजस्वी यादव ने पहले ही बता दिया, दिया ये जवाब Tejashwi Yadav Told What CM Nitish Kumar Will Say on Bridge Collapsed in Bihar बिहार में गिर रहे पुल पर नीतीश कुमार क्या कहेंगे ये तेजस्वी यादव ने पहले ही बता दिया, दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/856d4b0ddf05bd199ff5b4952754ad521719133295704169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Bridge Collapse: बिहार में बीते एक सप्ताह में अलग-अलग तीन जिलों में पुल गिरे हैं. इसको लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. विपक्ष के नेता सरकार पर तंज कसते हुए सवाल उठाने लगे हैं. नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तंज कसते हुए बताया है कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) प्रदेश में गिर रहे पुल पर क्या प्रतिक्रिया देंगे.
तेजस्वी यादव ने रविवार (23 जून) को एक्स पर लिखा, "पुल गिरे, भ्रष्टाचार के गुल खिले. 18 वर्षों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बेचारे दो-दो उपमुख्यमंत्री तो इन सबके बारे में जानते ही नहीं है. जानकर कर भी क्या लेंगे? ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? डबल इंजनधारी लोग कह देंगे कि पुल खुदखुशी कर रहे हैं या चूहे पुल कुतर रहे हैं."
पुल गिरे, भ्रष्टाचार के गुल खिले।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 23, 2024
18 वर्षों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बेचारे दो-दो उपमुख्यमंत्री तो इन सबके बारे में जानते ही नहीं है। जानकर कर भी क्या लेंगे?
ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? डबल इंजनधारी लोग कह देंगे कि पुल ख़ुदक़ुशी कर रहे है या चूहे पुल कुतर रहे है।… pic.twitter.com/KBJMRqkiGi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस तरह ली चुटकी
प्रधानमंत्री जी कहेंगे, "भाइयों-बहनों, चुपचाप पुल गिरते हुए देखो नहीं तो कथित जंगलराज आ जाएगा. पुल गिरना Act of God है. ये मोदी की गारंटी से भी बड़ी गारंटी वाले पुल थे लेकिन ईश्वर की मर्जी के आगे कंक्रीट के पुल की क्या मजाल? मित्रों, बोलो- जय श्री राम!"
सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने ऐसे कसा तंज
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कहेंगे, "पहले पुल गिरता था जी? अब हम लोग एक साथ आ गए है तो पुल गिर रहे है. जान लीजिए, एक-एक पुल गिर रहा है. गिर रहा है तो गिर रहा है. ऊ लोग इ किया है जी? ऊ लोग नदी और पानी के साथ मिल ई सब गड़बड़ करता रहता है. हम सब जांच कराएंगे."
अररिया, सीवान और फिर मोतिहारी में गिरा पुल
बता दें कि बीते एक सप्ताह में तीन जिलों में हादसे हुए हैं. 18 जून को अररिया में पुल गिरा. इसके बाद बीते 22 जून को सीवान में एक वर्षों पुराना पुल गिर गया. इसके बाद रविवार (23 जून) की सुबह मोतिहारी में पुल गिर गया. एक सप्ताह में इस तरह तीन जिलों में घटना हुई है जिस पर तेजस्वी यादव ने तंज कसा है.
यह भी पढ़ें- 'सर! NEET में पेपर लीक हुआ है, RJD...', सवाल सुनकर CM नीतीश कुमार ने दिया ये रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)