RJD MLAs Missing from Poster: बिहार के नवादा में आरजेडी की आज शुक्रवार (12 अप्रैल) को चुनावी जनसभा है. तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी सभा को संबोधित करेंगे. सभा से पहले ही आरजेडी ने पार्टी के दो विधायकों को पोस्टर से गायब कर दिया है. मंच पर जो पोस्टर लगाया गया है उसमें नवादा से आरजेडी की विधायक वीभा देवी (Vibha Devi) और रजौली से विधायक प्रकाश वीर (Prakash Veer) की तस्वीर गायब है. इसको लेकर सवाल उठ रहा है कि कहीं तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) या लालू ने इन विधायकों पर कोई एक्शन तो नहीं ले लिया है?
इन दो विधायकों से नाराज है पार्टी
दरअसल, नवादा से आरजेडी की विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर से पार्टी नाराज है. वह इसलिए क्योंकि इन दो विधायकों ने बगावत कर दिया है. निर्दलीय उम्मीदवार विनोद यादव के पक्ष में ये लोग वोट की अपील कर रहे हैं. सात मार्च को पकरीबरावां में एक जनसभा में ये दोनों विधायक निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव की सभा में मंच पर दिखे थे. यही कारण माना जा रहा है कि पार्टी नाराज है.
ऐसे में यह भी संकेत मिल रहे हैं कि चुनाव बाद दोनों विधायकों पर पार्टी कोई बड़ी कार्रवाई कर सकती है. पोस्टर से गायब होने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं क्या तेजस्वी यादव ने अंदर ही अंदर कोई एक्शन तो नहीं ले लिया है? नवादा के आईटीआई मैदान में आज सभा है.
19 अप्रैल को पहले चरण में है वोटिंग
नवादा लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान है इसलिए चुनावी प्रचार जोरशोर से हो रहा है. बिहार की नवादा लोकसभा सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है. यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. नवादा सीट से बीजेपी के विवेक ठाकुर प्रत्याशी हैं तो आरजेडी से श्रवण कुशवाहा हैं. यहां आरजेडी के बागी विनोद यादव भी मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें- PM Modi: 'नवरात्र के दिन में लोग...', तेजस्वी यादव के मछली खाने वाले वीडियो पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?