तेजस्वी यादव ने राघोपुर का किया दौरा, बाढ़ पीड़ितों से कहा- 'BDO साहब को लेकर आए हैं, सब इंतजाम होगा'
Bihar Flood: तेजस्वी यादव ने लोगों से बात करते हुए कहा, " बीडीओ साहब को लेकर आए हैं. बताइये इनको क्या-क्या परेशनी हो रही है. ये मदद करेंगे. चिंता करने की जरूरत नहीं है."
हाजीपुर: बिहार में बाढ़ के बिगड़ते हालात के बीच तेजस्वी यादव ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर का दौरा किया. विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाकों के दौरे पर निकले तेजस्वी यादव नाव पर सवार होकर राघोपुर दियारा के बाढ़ पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे. पार्टी के अन्य विधायकों के साथ स्थानीय बीडीओ को लेकर तेजस्वी ने लोगों से मुलाकात की.
मदद का दिलाया भरोसा
बाढ़ पीड़ितों से मिलकर राघोपुर विधायक ने उनकी परेशानियों को सुना और साथ चल रहे बीडीओ से लोगों को मिलवाया और मदद का भरोसा दिलाया. तेजस्वी ने लोगों से बात करते हुए कहा, " बीडीओ साहब को लेकर आए हैं. बताइये इनको क्या-क्या परेशनी हो रही है. ये मदद करेंगे. चिंता करने की जरूरत नहीं है. "
राघोपुर के 20 पंचायत बाढ़ प्रभावित
मालूम हो कि बिहार में बाढ़ से जो इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, उनमें से एक राघोपुर दियारा का इलाका है. राघोपुर के सभी 20 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. इलाके में बाढ़ का कहर जारी है. शनिवार की सुबह इलाके में दो अलग-अलग नव हादसा हुए, जिसमें 2 युवकों की बाढ़ के पानी में डूब जाने से मौत हो गई है. इलाके के लोग बाढ़ की त्रासदी से परेशान हैं.
यह भी पढ़ें -
अजब-गजब: मौत को हरा कर लौटा मजदूर, 19 घंटे की जंग के बाद ऐसे बचाई अपनी जान
कटिहार: बोरे बेचने वाले टीचर के समर्थन में उतरा शिक्षक संघ, निलंबन वापस लेने की कर रहे मांग