पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को राबड़ी आवास में पीसी की. इस दौरान फिर एक बार उन्होंने बिहार सरकार में राजस्व मंत्री रामसूरत राय के अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त में होने का मुद्दा उठाया. वहीं, सीएम नीतीश को ये चेतावनी कि वो एक सप्ताह के अंदर मंत्री के भाई हंसलाल राय को गिरफ्तार करें और उनके स्कूल परिसर में थाना खोलें. अगर ऐसा नहीं होता है, तो वो सीएम आवास का घेराव करेंगे.
सीएम आवास में शराब का ठेका खुलवा लें मुख्यमंत्री
तेजस्वी ने पीसी के दौरान कहा, " एक अप्रैल के दिन खास है. 2016 में इसी दिन पूरे राज्य में मद्य निषेद कानून (शराबबंदी) लागू किया गया था. इस साल कानून को लागू हुए पांच साल हो जाएंगे. ऐसे में अगर आप मंत्री जी के भाई को गिरफ्तार नहीं कर सकते और मंत्री को बर्खास्त नहीं कर सकते, तो आप सीएम आवास में एक अप्रैल को शराब का ठेका खुलवा लें. साथ ही सभी मंत्रियों के आवास में भी खुलवा दें. ताकि सबको पता चल जाए कि कानून की सच्चाई क्या है. इसके बाद आपको भी जवाब देने की जरूरत नहीं पड़ेगी."
सीएम नीतीश पर केस करे जनता
उन्होंने कहा, " मुख्यमंत्री दोहरी नीति क्यों अपना रहे हैं? हम तो उन लोगों को कहेंगे जिनके परिसर, मकान, दुकान, होटल, इस कानून के तहत जब्त कर उस संपत्ति पर थाना खोला गया है या जब्त किया गया है. वह सभी गृहमंत्री सह मुख्यमंत्री पर केस करें कि उनके साथ यह भेदभाव क्यों किया जा रहा है?"
तेजस्वी ने कहा, " मंत्री रामसूरत राय ने मीडिया कर्मियों को किसी एग्रीमेंट की कुछ पंक्तियां पढ़कर सुनाई थी और कहा था कि सोमवार को वह उस एग्रीमेंट की कॉपी मीडिया कर्मियों को सौंप देंगे. लेकिन आज 17 मार्च तक भी उन्होंने वह कागजात और एग्रीमेंट नहीं दिखाई. क्यों नहीं दिखाए? मंत्री इसका जवाब दें."
सीडीआर सार्वजनीक की जाए
उन्होंने कहा, " जैसा अमरेंद्र कुमार के भाई ने पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि अमरेंद्र ने ही पुलिस को फोन किया था, तो उसकी सीडीआर सार्वजनिक की जाए. साथ ही मंत्री और उनके भाई की भी सीडीआर सार्वजनिक की जाए."
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री ने झूठ बोला कि वह 10 वर्षों से भाई से नहीं मिले. जब हमने फोटो सहित 2017 का साक्ष्य पेश किया तो अब वह अलग ही कहानी गढ़ रहे हैं. मंत्री के गरिमामय पद पर बैठा व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में सफेद झूठ कैसे बोल सकता है? मंत्री कह रहे हैं कि राजनीतिक कार्यकर्ता होने के नाते उन्हें बुलाया गया है जबकि पास के ही पारू से बीजेपी विधायक कह रहे हैं कि रामसूरत राय ने फोन करके उन्हें उस स्कूल में चीफ गेस्ट में बुलाया था. ऐसे में मंत्री कितना झूठ बोल रहे हैं ये सबके सामने आ चुका है.
यह भी पढ़ें -
बिहार सरकार का बड़ा फैसला, बिना किसी परीक्षा के अगले क्लास में प्रमोट किए जाएंगे 8वीं तक के छात्र
दरभंगा AIIMS का अलग जमीन पर होगा निर्माण, डीएमसीएच को भी किया जाएगा अपग्रेड