(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
VIDEO: तेजस्वी यादव मंच से लड़खड़ाते हुए नीचे उतरते दिखे, कार्यकर्ताओं ने जाना हाल, क्या है पूरा मामला?
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान एक वीडिया सामने आया है. जिसमें वो चोटिल दिख रहे हैं. इसकी काफी चर्चा हो रही है.
Tejashwi Yadav: अररिया लोकसभा के सिमरा थाना क्षेत्र में भाषण समाप्त होने के बाद तेजस्वी यादव बगल में बने शौचालय में पेशाब करने गए. इस क्रम में उनके पैर में मोच आ गया. जब उन्हें थोड़ी देर के लिए दर्द का अनुभव हुआ तो एकदम से लड़खड़ा गए. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने जब अपने नेता को लड़खड़ाते देखा तो कुछ देर के लिए सभी हकबका गए. इसी बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें थाम लिया और फिर अपने सहयोगियों सहारे हेलिकॉप्टर तक लेकर गए. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.
राजद के कार्यकर्ताओं ने दी जानकारी
राजद के कुछ वरिष्ट कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के हाल चाल के बारे में जानने का प्रयास किया तो उन्होंने बताया कि पेशाब करने के दौरान उनके नेता के पैर में थोड़ा खिंचाव आ गया, लेकिन वे बिल्कुल ठीक हैं और वे अपने पैरों के बल पर ही चलकर हेलिकाप्टर तक गए. वहीं, हेलिकॉप्टर से उतरने के दौरान ही उनके पांव में मोच आने की जानकारी भी मिल रही है.
बिहार यशस्वी नेता युवाओं के आदर्श श्री @yadavtejashwi जी के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं। pic.twitter.com/i7kdbk6SSW
— Raman Yadav (@RamanYadav_RJD) May 3, 2024
तेजस्वी यादव मिथिलांचल में कर रहे हैं कैंप
बता दें कि तेजस्वी यादव लगातार बिहार में चुनावी सभा कर रहे हैं और एनडीए पर जमकर निशाना साध रहे हैं. तेजस्वी यादव के साथ-साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी मंच साझा कर रहे हैं. तेजस्वी यादव अभी मिथिलांचल में कैंप कर रहे हैं. यहां अगले 4 दिनों तक तेजस्वी यादव दरभंगा में रहकर, विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रचार अभियान करेंगे. दरभंगा और उजियारपुर सीट पर 13 मई को मतदान होना है. इसके अलावा, सीतामढ़ी और मधुबनी सीट पर 20 मई को चुनाव होना है. वहीं, शनिवार को पीएम मोदी दरभंगा में रैली संबोधित करेंगे.
ये भी पढे़ं: Rohini Acharya: सारण में स्थानीय बनाम बाहरी के मुद्दे पर रोहिणी आचार्य का आया जवाब, निशाने पर रहे राजीव प्रताप रूडी