पटनाः दिल्ली में शादी करने के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पटना आ चुके हैं. ऐसे में समर्थक और विधायकों का आवास पर आना जाना लगा है. हर कोई बधाई देने पहुंच रहा है. बुधवार को राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव और राज श्री (रेचल) को बधाई देने के लिए काफी संख्या में किन्नर भी पहुंच गए. इस दौरान राबड़ी आवास के बाहर गेट पर काफी इंतजार करना पड़ा लेकिन एंट्री नहीं मिली. सबकी नजरें इसपर टिकी हैं कि शादी के बाद इस खुशी के मौके पर तेजस्वी यादव कितने रुपये उन्हें देंगे या नहीं देंगे. इसके साथ ही मां राबड़ी देवी बेटे की शादी पर किन्नरों को क्या देंगी यह भी देखने वाली बात होगी.
रात भर किन्नरों ने किया इंतजार
इधर, राबड़ी आवास पहुंचे किन्नरों ने कहा कि वे 12 बजे रात से बैठे हैं लेकिन गेट नहीं खोला गया है. गेट नहीं खोले जाने को लेकर राबड़ी आवास के बाहर किन्नरों की नाराजगी दिखी. उन्होंने एबीपी न्यूज से सारी बात कही.
यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव एक्सप्लेनरः ये बदलाव की बयार! गांवों की सेहत सुधारेंगी महिलाएं, 80 फीसद नए चेहरों को मौका
सोमवार को दिल्ली से पटना आए थे तेजस्वी
बता दें कि तेजस्वी यादव अपनी दोस्त रेचल संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. दिल्ली में उन्होंने मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली रेचल (राज श्री) उनके स्कूल के समय की दोस्त बताई जाती हैं. शादी के बाद वे बीते सोमवार की शाम पटना पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. घर पहुंचने पर मां राबड़ी देवी ने पारंपरिक अंदाज में बेटे और बहू का स्वागत किया. आज बुधवार को बधाई देने के लिए किन्नर भी पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Wedding: रेचल ने खिलाई तेजस्वी को खीर तो खुश हो उठीं रोहिणी आचार्या, कहा- संबंधों का सम्मान करना