पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के घर जल्द शहनाई बजने वाली है. खबर आ रही है कि उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की शादी तय हो गई है और एक से दो दिनों में दिल्ली में सगाई होगी. बताया जा रहा है कि सगाई में जो खास रिश्तेदार हैं, वही शामिल होंगे. यह भी चर्चा है कि 40 से 50 लोग सगाई में आ सकते हैं.

  


बता दें कि अभी लालू का पूरा परिवार दिल्ली में है. दोनों भाई तेजस्वी यादव और तेज प्रताप भी दिल्ली में हैं. राबड़ी देवी और मीसा भारती भी हैं. सूत्रों की मानें तो जिस लड़की से तेजस्वी यादव की सगाई होने वाली है वो उनकी पहले से दोस्त रही है. यह भी कहा जा रहा है कि दोनों अलग-अलग जाति के हैं.


यह भी पढ़ें- Good News: मुंबई में का बा! 80 हजार की नौकरी छोड़कर खेती से लाखों कमा रहे पटना के राजेश, गजब का है ये तरीका


तेजस्वी यादव के बारे में जानें


 लालू प्रसाद यादव के दो बेटे हैं. तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव. तेजस्वी यादव बिहार में विपक्ष के नेता भी हैं. वे राघोपुर सीट से विधायक हैं. वे 2015 से 2017 तक बिहार के उप मुख्यमंत्री भी रहे हैं. तेजस्वी यादव आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेल चुके हैं. वे झारखंड क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रहे हैं. वहीं उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी हसनपुर से विधायक हैं.


तेज प्रताप की 2018 में हुई थी शादी


बता दें कि तेज प्रताप की शादी 2018 में चंद्रिका राय की बेटी एश्वर्या से हुई थी. शादी बड़े धूमधाम से पटना में हुई थी. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शादी में पहुंचे थे. इसके अलावा कई बड़े चेहरे शादी में भाग लेने के लिए आए थे. हालांकि शादी के कुछ महीनों बाद ही तेज प्रताप ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी थी.



यह भी पढ़ें- Bihar Weather Report: दिन में साफ रहेगा मौसम, दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट, देखें अपडेट