Tejashwi Yadav Wedding: सिर पर रसगुल्ले की बाल्टी लेकर बाइक चलाते पहुंचा शख्स, कहा- भाभी आ गई हैं, अब भैया CM बनेंगे
Tejashwi Yadav and Rachel Godinho Marriage: तेजस्वी यादव का यह फैन शादी की खबर सुनकर मुफ्त में रसगुल्ला बांटता रहा. सिर पर बाल्टी देखखर हर कोई हैरान था.
पटनाः लालू एंड फैमिली भले ही पिछले 15 वर्षों से बिहार की सत्ता से बाहर हो लेकिन उनके समर्थकों में आज भी जोश बरकरार है. कई समर्थक अपने नए रूप में लालू के फैन होने की पहचान भी रखते हैं. तेजस्वी यादव और रेचल की शादी के बाद लालू एंड फैमिली का एक समर्थक बीते गुरुवार को राबड़ी आवास के पास मिला. बाइक पर सवार माथे पर हरे रंग की गमछी और उसके ऊपर रसगुल्ले से भरी बाल्टी. उसका यह अंदाज देखकर हर कोई हैरान था.
इस शख्स ने बताया कि इसका नाम मुंशी राय है और वह दानापुर का रहने वाला है. फिलहाल राजवंशी नगर में गाय-भैंस का खटाल लगाकर खुद रसगुल्ला बनाता है और बाइक से घूम-घूमकर बेचता है. वह प्रतिदिन एक छोटा ड्राम और एक बाल्टी में रसगुल्ला भरकर बेचने के लिए लाता है. खास बात यह है कि बाल्टी को माथे पर रखकर बाइक चलाता है.
यह भी पढ़ें- Vigilance Unit Raid Bihar: सब रजिस्ट्रार की संपत्ति देखकर उड़ जाएंगे होश, नकद और गहने देखकर विजिलेंस की टीम भी चौंकी
राबड़ी आवास मंदिर के समान
तेजस्वी की शादी की खबर सुनकर वह गुरुवार को राबड़ी आवास के बाहर लोगों को मुफ्त में रसगुल्ला खिलाता रहा. मुंशी राय ने बताया कि लालू और उनका परिवार उसके लिए लिए भगवन हैं. लालू आवास मंदिर के समान है. वह प्रतिदिन घर से निकलने के बाद सबसे पहले लालू आवास आता है. आवास को देखने के बाद ही दूसरे जगह रसगुल्ला बेचने जाता है. उसने कहा कि जिस तरह लोग मंदिर का दर्शन करने के बाद किसी काम की शुरुआत करतें है. उसी तरह वह राबड़ी आवास का दर्शन करने के बाद ही कोई काम करता है.
मुंशी राय ने बताया कि तेजस्वी यादव की शादी हो गई है. भाभी आ गई हैं, इस कारण अब वे जल्द मुख्यमंत्री बन जाएंगे. उसका मानना है कि पहले शादी नहीं हुई थी तो इस कारण मुख्यमंत्री बनने में दिक्कत आ रही थी. अब लक्ष्मी रूप में उनकी पत्नी आ गई हैं तो तेजस्वी यादव अवश्य मुख्यमंत्री बन जाएंगे.