Tejashwi Yadav Wedding: शादी के बाद ये क्या कर रही है तेजस्वी की पत्नी रेचल? कौन से रीति रिवाज़ निभा रहीं? जानें
Tejashwi Yadav and Rachel Pic: शादी के बाद पहली बार पटना आए रेचल और तेजस्वी गाय को रोटी खिला रहें हैं. जिसके बाद रोहिणी ने तेजस्वी यादव और रेचल को नए रिश्ते के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
![Tejashwi Yadav Wedding: शादी के बाद ये क्या कर रही है तेजस्वी की पत्नी रेचल? कौन से रीति रिवाज़ निभा रहीं? जानें Tejashwi Yadav Wedding: Rachel rare pics after wedding, patna, bihar Tejashwi Yadav Wedding: शादी के बाद ये क्या कर रही है तेजस्वी की पत्नी रेचल? कौन से रीति रिवाज़ निभा रहीं? जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/20/4e9587b10e034181f16b6de6e8525d62_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शादी के बाद पत्नी रेचल (राजश्री) के साथ पटना लौट आएं हैं. जिसके बाद तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्या ने कई तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है और दोनों को नए रिश्ते के लिए शुभकामनाएं दी हैं. इस तस्वीर में ससुराल आने के बाद रेचल रीति रिवाज को निभाती दिख रही हैं. रेचल तेजस्वी के साथ गाय को रोटी खिला रही हैं.
शादी के बाद बैक- टू- बैक रस्म निभा रही हैं रेचल
रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) ने ट्विटर पर जो तस्वीरे शेयर की हैं. उसमे रेचल तेजस्वी को खीर खिला रही हैं और दोनों को नए रिश्ते के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
रोहिणी ने मंगलवार को ट्विटर पर बैक- टू- बैक कई तस्वीरें शेयर कीं और लिखा कि “रिश्तों की नई डोर है, खुशियों की भोर है. यह रिश्ता प्रेम, अपनत्व, भरोसे, अपनापन का संगम है. यह एक नई सुखद भोर की शुरुआत है. एक नए सपने की शुरुआत है. यह जिम्मेदारी और नए एहसास का सफर है. यह समय है खुशियों में शरीक होने का. यह समय है एक बेटी के कदमों को घर में पूजने का.” आगे लिखा कि- “अपनी आत्मा को शुद्ध रखना. आत्मीय संबंधों का सम्मान करना. सबका सम्मान करना, सम्मान मानवीय गुण होना चाहिए. इतनी साधारण सलाहियत नहीं है तो फिर खुद पर विचार करने की भी जरूरत है. मीडिया के साथियों से भी अनुरोध है आप सब भी इन साधारण मानवीय गुणों को आत्मसात करें. दोनों को फिर से ढेर सारी शुभकामनाएं. और हमेशा खुश रहने को कहा है.
घर आने के बाद राबड़ी देवी ने बहू का किया था स्वागत
बता दें कि पटना एयरपोर्ट से जैसे ही तेजस्वी और रेचल पहुंचे तो यहां पार्टी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया था. यहां से दोनों पति-पत्नी सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंचे. यहां आरती उतारकर, मांग में सिंदूर लगाकर बहू को उतारा गया. राबड़ी देवी ने जोरशोर से स्वागत किया और हाथ में थाली लेकर रस्म-रिवाज निभाया. इसके बाद बहू का गृह प्रवेश हुआ. इन सबके बीच खीर पूरी खिलाने वाली तस्वीर सामने आने के बाद रेचल की खूब तारीफ हो रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)