पटना: बचपन की दोस्त के साथ दिल्ली में शादी रचाने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) सोमवार को पत्नी रेचल को संग लेकर पहली बार पटना पहुंचे. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. एयरपोर्ट से 10 सर्कुतल रोड स्थित राबड़ी आवास तक कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े की धुन पर नाचते दिखे. इधर, फूलों से सजे कार में बैठे तेजस्वी पत्नी संग घर पहुंचे, जहां वे और रेचल दोनों हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादव करते दिखे. इसके बाद तेजस्वी पत्रकारों से मुखातिब हुए और बीते कई दिनों उनकी पत्नी को लेकर उठ रहे एक-एक सवालों का जवाब दिया.
नाम को लेकर किया बड़ा खुलासा
पत्नी के नाम को लेकर उठ रहे कंफ्यूजन को उन्होंने दूर कर दिया. तेजस्वी यादव ने अपनी पत्नी के नाम का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का नाम रेचल उर्फ राजश्री है. पहले रेचल के नाम से उनको संबोधित किया जाता था, लेकिन अब वह राजश्री के नाम से जानी जाएंगी. राजश्री नाम उनके पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने रखा है. इस दौरान मामा साधु यादव द्वारा दिखाई गई लड़की की तस्वीर पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी.
मामा का आज भी है सम्मान
तेजस्वी ने कहा कि जो तस्वीर वे (साधु यादव) दिखा रहे हैं, वह आईपीएल खेलने के दौरान किसी ने ली थी. लेकिन बार गर्ल उनकी पत्नी नहीं है. दोंनों अलग-अलग लड़कियां हैं. तस्वीर वाली लड़की से उनका कोई नाता नहीं है. तेजस्वी ने मामा के आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा कि बड़े लोग हैं, क्या बोलते हैं पता नहीं. इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. पहले भी उनके प्रति सम्मान था, आज भी सम्मान है.
यह भी पढ़ें -