Bihar News: पटना आने के 10 दिन बाद रेचल को आई मायके की याद, दामाद बनकर पत्नी को पहुंचाने के लिए दिल्ली निकले तेजस्वी
तेजस्वी यादव 13 दिसंबर को ही दिल्ली से पटना आए थे. पटना आने के बाद से लगातार आरजेडी के बड़े नेताओं के साथ-साथ उनके समर्थक और चाहने वाले मिलने के लिए भीड़ लगी रहती थी.
![Bihar News: पटना आने के 10 दिन बाद रेचल को आई मायके की याद, दामाद बनकर पत्नी को पहुंचाने के लिए दिल्ली निकले तेजस्वी Tejashwi Yadav Wife Rachel Left for Delhi After Spends 10 Days in Mother in-law House Patna ann Bihar News: पटना आने के 10 दिन बाद रेचल को आई मायके की याद, दामाद बनकर पत्नी को पहुंचाने के लिए दिल्ली निकले तेजस्वी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/cde4df54f021a7ce1a7f9e8d6f1e1901_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शादी के बाद से ही पत्नी रेचल (Rachel) के लिए परफेक्ट पति बनने की कोशिश में लगे हैं. अभी दो दिन पहले ही उन्होंने चाट-गोलगप्पे वाले को राबड़ी आवास पर बुलाया था. अब पत्नी को मायके घुमाने के लिए रेचल को लेकर गुरुवार को दिल्ली निकल गए. इस दौरान एयरपोर्ट पर रेचल उर्फ राजश्री यादव और तेजस्वी यादव को देखने के लिए भीड़ लगी थी. सुबह 11.30 बजे की फ्लाइट से दोनों दिल्ली के लिए रवाना हुए.
बता दें कि शादी के बाद तेजस्वी यादव 13 दिसंबर को ही दिल्ली से पटना आए थे. दस दिन के बाद वे दोनों आज दिल्ली वापस गए. उनके पटना आने के बाद से लगातार आरजेडी के बड़े नेताओं के साथ-साथ उनके समर्थक और चाहने वाले मिलने के लिए राबड़ी आवास आते रहे. दस दिन तक पटना रहने के दौरान तेजस्वी यादव ने रेचल को घर घुमाया था जिसकी तस्वीरें सामने आती रहीं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ललन सिंह ने कहा- तेजस्वी यादव अव्यवस्था के प्रतीक, इन्हें रोजगार और बेरोजगारी पर बात करने का हक नहीं
दिल्ली में हुई थी शादी
बता दें कि बता दें कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेजस्वी यादव ने दिल्ली में अपनी दोस्त रेचल से शादी की है. यह शादी गोपनीय तरीके से की गई थी. मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस में यह शादी की गई थी. बहुत कम लोगों को बुलाया गया था. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि पटना में ग्रैंड रिसेप्शन की भी तैयारी हो रही है. खरमास के खत्म होने के बाद इसका आयोजन हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: ‘परफेक्ट पति’ की राह पर तेजस्वी, रेचल ने चखा पटना का स्वाद, एक प्लेट चाट के 500 रुपये?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)