पटना: बिहार की राजनीति अक्सर चर्चा में रहती है. बिहार में विधानसभा का चुनाव 2025 में होना है लेकिन अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर आए दिन बयान सामने आ रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सात दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई है. एनडीए (NDA) से नाता तोड़ने के बाद वह आरजेडी के साथ गए और सरकार चला रहे हैं. वह कई बार यह बयान दे चुके हैं कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को ही अब आगे काम करना है. उन्हीं को बढ़ाना है. इस बीच बीजेपी विधायक ने बड़ा दावा किया है. इसके लिए एलआर फैक्टर (लालू-राबड़ी) का उदाहरण दिया है.
क्यों उठ रहे हैं ये सवाल?
बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने बुधवार (15 मार्च 2023) को एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि बिहार में 1997 वाला फॉर्मूला 2023 में दोहराया जाएगा. बताया कि तब लालू यादव चारा घोटाले में जेल गए थे तो उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को बिहार का सीएम बनाया था. अब डिप्टी सीएम तेजस्वी जेल जाएंगे तो नीतीश को हटाकर अपनी पत्नी राजश्री यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएंगे.
समन जारी होने के बाद नहीं जा रहे तेजस्वी
पवन जायसवाल ने यह भी दावा किया कि इसके लिए पूरी प्लानिंग हो गई है. कहा कि सीबीआई की ओर से तीन बार समन जारी होने के बाद भी तेजस्वी यादव नहीं गए. कोई न कोई बहाना बनाते रहे. बीजेपी विधायक ने कहा कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीने लेने का मामला बहुत गंभीर है. तेजस्वी यादव की मुश्किलें बहुत बढ़ सकती हैं. उन्हें जेल जाना पड़ सकता है.
आरजेडी ने कहा- बीजेपी 2024 को लेकर बेचैन
इस पूरे मामले में आरजेडी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने बीजेपी पर हमला बोला. भाई वीरेंद्र ने कहा कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बेचैन है. परेशान है. डर है कि कहीं हार न जाएं इसलिए उनके नेता कुछ न कुछ बोल रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में आरजेडी के नेताओं की ओर से लगातार बयान आ रहा था कि तेजस्वी यादव को सीएम बनाया जाएगा. कितने विधायकों ने तो यहां तक कहा दिया था कि होली के बाद ही बना दिया जाएगा. इस बीच सीबीआई और ईडी की एंट्री के बाद अब इस पर बयानबाजी शांत हो गई है. अब बीजेपी के इस नए बयान से बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है.
यह भी पढ़ें- राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू, मीसा और राबड़ी को जमानत, बिहार की सियासत गरमाई, BJP-RJD ने दी प्रतिक्रिया