Tejashwi Yadav Family Members reaction on Bihar New Government: बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है और इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा बिहार की जनता के लिए बहुत अच्छा हुआ है, मैं जनता को धन्यवाद देती हूं सब बहुत खुश हैं. तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने कहा कि वो सबको धन्यवाद देती हैं.


गौरतलब है कि बुधवार को जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी शपथ ली जिनके नयी सरकार में उप मुख्यमंत्री के पद पर आसीन होने की संभावना है. नीतीश कुमार ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा दे दिया था और सात दलों के महागठबंधन के विधायकों के समर्थन से नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उन्होंने आठवीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.






बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को और तेजस्वी यादव को शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा आप हमारी पार्टी के लोगों से पूछ लीजिए की क्या सबकी स्थिति हुई. मैं मुख्यमंत्री(2020 में) बनना नहीं चाहता था, लेकिन मुझे दवाब दिया गया कि आप संभालिए. बाद के दिनों में जो कुछ भी हो रहा था, सब देख रहे थे. हमारी पार्टी के लोगों के कहने हम अलग हुए. वहीं साल 2024 में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि नहीं हमारी किसी भी पद के लिए कोई दावेदारी नहीं है. लेकिन जो 2014 में आए वो 2024 के बाद रह पाएंगे या नहीं?


Bihar Politics: नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद BJP मंत्रियों के सरकारी आवास से हटने लगे नेम प्लेट


Bihar Politics: बीजेपी नेता सुशील मोदी ने तेजस्वी को लेकर किया बड़ा दावा, जदयू को तोड़ने के सवाल पर कही यह बात