Watch: हंसी में है सब राज! बिहार का अगला CM कौन होगा? मुस्कुराते हुए तेजस्वी यादव ने कही ये बात
Bihar Politics: सोमवार को तेजस्वी यादव समाधान यात्रा के तहत छपरा पहुंचे थे. यहां मीडिया के सवालों का वो जवाब दे रहे थे. इस दौरान सुधाकर सिंह को लेकर भी कार्रवाई की बात कही.
![Watch: हंसी में है सब राज! बिहार का अगला CM कौन होगा? मुस्कुराते हुए तेजस्वी यादव ने कही ये बात Tejashwi Yadav will be the next CM of Bihar Answer with Smiling in Chapra While Samadhan Yatra ann Watch: हंसी में है सब राज! बिहार का अगला CM कौन होगा? मुस्कुराते हुए तेजस्वी यादव ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/d6808ebe9e5ca8fc57130a9ac87c6f981673277415065169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छपरा: समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) के तहत सोमवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी छपरा पहुंचे. इस दौरान सुधाकर सिंह, बिहार का अगला सीएम कौन होगा जैसे सवालों पर तेजस्वी ने हंसते हुए जवाब दिया. तेजस्वी यादव बिहार के सीएम होंगे क्या, नीतीश कुमार देश की यात्रा पर जाने वाले हैं. इस पर तेजस्वी ने कहा कि नहीं. हम सातों दलों का और मुख्यमंत्री का एकमात्र लक्ष्य है कि 2024 में बीजेपी को हराएं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग समाजवादी लोग हैं. हम सब लोग जान रहे हैं कि महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी की क्या साजिश थी. हम लोग एकजुट हुए हैं. पहले महागठबंधन बना था तो दोनों नेताओं ने ही बनाया था. नीतीश कुमार, लालू यादव ने मिलकर महागठबंधन बनाया था. वापस बना है बिहार के हित के लिए बना है. यह देश के हित के लिए बना है. समाजवादी विचारधारा और मजबूत हो हिंदी पट्टी में यही हम लोगों की कोशिश है.
सजेगा 'ताज'... क्या है मुस्कुराहट का राज! खरमास के बाद तेजस्वी बनेंगे सीएम.... सवाल पर मुस्कुराए...नीतीश 2024 में पीएम कैसे बनेंगे? सपना कैसे पूरा होगा?तेजस्वी बोले- हम लोग बीजेपी को हराने की बात कर रहे हैं..... Edited By @iajeetkumar pic.twitter.com/nTxSZAPRbh
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 9, 2023
जनता जिसको चाहेगी पीएम बनाएगी: तेजस्वी
तेजस्वी ने आगे कहा कि हम लोग तो अभी बीजेपी को हराने की बात कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने खुद कहा है कि उनकी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है प्रधानमंत्री बनने की. जनता जिसको चाहेगी बनाएगी. एक बात तय है कि हम लोग एक हुए हैं तो बीजेपी डरी हुई है.
सुधाकर सिंह के बयान पर कही ये बात
डिप्टी सीएम ने सुधाकर सिंह के बयान पर कहा कि वो उनके बयान को सुने हैं. यह ठीक बात नहीं है. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बीमार अवस्था में हैं. उनके संज्ञान में भी यह मामला है. एक-एक चीज देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: आरा में 10 हजार घूस ले रहा था श्रम संसाधन विभाग का अधिकारी, इस काम के लिए मांगे थे रुपये
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)