पटना: तेजस्वी यादव ने आज युवा नौकरी संवाद के जरिए बिहार की जनता को संबोधित किया. सबसे पहले उन्होंने अपनी रैलियों में आने वाली भीड़ का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लोग उत्साहित हैं भारी संख्या में आते हैं. युवाओं का गुस्सा मुख्यमंत्री के लिए नफरत में तब्दील हो चुका है.


तेजस्वी ने नीतीश कुमार के छह लाख नौकरी के दावे पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि साढ़े 6 लाख नौकरी दी लेकिन ये नहीं बताते कि एक भी पक्की नौकरी नहीं थीं, संविदा पर थीं. संविदा वालों को नियमित करेंगे.


आरजेडी नेता ने आगे कहा कि 10 लाख नौकरियों पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कहां से इतने लोगों को नौकरी दी जाएगी? सरकार के पास इतने पैसे कहां से आएंगे? इस पर तेजस्वी ने कहा कि 10 लाख नौकरी के लिए पैसा नहीं, इच्छाशक्ति की जरूरत है. अगर नौकरी देने के लिए मंत्री-विधायक की सैलरी लेनी पड़ी तो लेंगे.


समान काम समान वेतन का वादा भी किया


राज्य में शिक्षा का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव के समय बिहार को सात विश्विद्यालय मिले. हम बेगूसराय में राष्ट्रकवि दिनकर के सम्मान में विश्विद्यालय बनाएंगे और कर्पूरी ठाकुर के नाम पर विश्वविद्यालय मिथिलांचल में बनवाएंगे.


आधे दाम पर मिलेगी बिजली


बिजली की स्थिति पर उन्होंने कहा कि बिजली बिहार में सबसे महंगी है. सरकार बिजली खरीदती है और दोगुने में बेचती है. हमारी सरकार बिजली पैदा करेगी. आधे दाम पर बिजली मिलेगी.


किसान आयोग और युवा आयोग के गठन का भी वादा किया


राज्य में कुम्हारों की स्थिति बेहतर करने की भी उन्होंने योजना साझा की. उन्होंने कहा कि जब लालू यादव रेलमंत्री थे तब स्टेशन पर कुल्हड़ का इस्तेमाल होता था. कुम्हारों को रोजगार मिल पॉल्युशन कम हुआ. हमारी सरकार बनेगी तो कुल्हड़ का इस्तेमाल होगा. अस्पतालों की बेहतरी के लिए उन्होंने कहा कि बारिश में आईसीयू में पानी भर जाता है. सांप बिच्छू आता है. शव कुत्ते ले जाते हैं. पांच जोन में सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल निर्माण करेंगे.


राज्य के हिंदी भाषी छात्रों की स्थिति पर भी उन्होंने सवाल उठाए. तेजस्वी ने कहा कि हिंदी भाषी छात्रों को कठिनाई होती है. बीपीएससी और यूपीएससी में कम चयन होता है. उनको बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएंगे.


तेजस्वी यादव ने 18 महीने के अपने उप मुख्यमंत्री कार्यकाल पर उठ रहे सवालों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, “हम उपमुख्यमंत्री और तीन डिपार्टमेंट संभाला. मेरे 18 महीने के काम पर सवाल नहीं उठ सकता. बजट का पूरा पैसा खर्च किया. मेरे कार्यकाल में गांधी सेतु का निर्माण शुरू हुआ. मेडिकल कॉलेज हमारे गठबंधन सरकार में मिला. एयरपोर्ट का कायाकल्प हुआ.  जो लोग शक कर रहे भय दिखा रहे उन्हें कहें की मेरे 18 महीने के काम में एक कमी दिखा दें.” कुछ लोग इतिहास के पन्नो को पकड़ कर बैठे हैं. हम वर्तमान और भविष्य देख रहे. जनता से प्रार्थना है कि हमें मौका दें.


Bihar Election: चुनावी सभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा- भारत की ओर देखने वालों का निकाल लिया जाएगा आंख