तेजस्वी यादव का एलान-30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएगा विपक्ष, किसान और बेरोजगारी होंगे मुद्दे
तेजस्वी यादव ने कहा कि 16 सालों में नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार ने बिहार के किसानों को मजदूर बना दिया. ऐसे में 30 जनवरी को आरजेडी राज्य व्यापी आंदोलन करेगी, जिसमें पंचायत स्तर से लेकर ह्यूमन चेन यानि मानव श्रृंखला बनाया जाएगा.
![तेजस्वी यादव का एलान-30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएगा विपक्ष, किसान और बेरोजगारी होंगे मुद्दे Tejashwi Yadav's announcement - Opposition will form human chain on 30th january on the matter of farmers and unemployment ann तेजस्वी यादव का एलान-30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएगा विपक्ष, किसान और बेरोजगारी होंगे मुद्दे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/11174950/images-22_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: नए साल में बिहार लौटे तेजस्वी यादव पूरी तरह सरकार को घेरने की तैयारी में दिख रहे हैं.दिल्ली में लगातार डटे हुए किसानों और किसान आंदोलन को लेकर केंद्र और नीतीश सरकार पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने मानव श्रृंखला बनाने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर आरजेडी राज्य व्यापी आंदोलन करेगी, जिसमें पंचायत स्तर से लेकर ह्यूमन चेन यानि मानव श्रृंखला बनाया जाएगा. इसमें महागठबंधन के सभी दल भाग लेंगे.
किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है आरजेडी
तेजस्वी यादव ने रविवार को पीसी आयोजित कर कहा कि 2006 के बाद से किसान मजदूर बनने लगे हैं. बिहार में पलायन रुक नहीं रहा है. यह एक प्रमुख मुद्दा है. उन्होंने कहा कि किसान विरोधी कानून के खिलाफ हम किसानों के साथ मजबूती से खड़े हैं. बिहार ऐसा प्रदेश है जहां 16 साल से एनडीए की सरकार में नीतीश कुमार जी ने प्रदेश को बेरोजगारी का केंद्र और मजबूर प्रदेश बना दिया है.
वैक्सीन से सत्र का कोई लेना देना नहीं
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बेवजह बिहार विधानसभा सभा के बजट सत्र को कम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन से सत्र का कोई लेना देना नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा कि ये नए चुने गए विधायकों के लिए सीखने का एक अच्छा अवसर होता है. इसलिए वो और उनकी पार्टी इस फैसले का विरोध करते हुए परम्परागत तरीके से सत्र चलाने का मांग करती है.
मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा विपक्ष
उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा परंपरागत तरीके से नहीं चलती है तो वे अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. तेजस्वी यादव ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि आगामी विधानसभा का बजट सत्र सरकार की ओर से महज चार दिन के लिए तय किया गया है. हालांकि, सरकार ने इसके पीछे का कारण कोरोना की वैक्सीन को लेकर चल रही अपनी तैयारियों में अफसरों की व्यस्तता बताई है.
तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश ने बिहार का विनाश किया है. नीतीश कुमार सौदेबाज हैं, ब्लैकमेलर हैं. वह नेता नहीं है. वह लोगों के लिए नहीं है, वह खुद के स्वार्थ के लिए हैं.
कुंडली देखकर लोगों का चुनाव करते हैं नीतीश
पीसी के दौरान तेजस्वी ने जेडीयू के नए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को लेकर भी नीतीश कुमार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लोगों की कुंडली देखकर लोगों का चुनाव करते हैं. दरअसल, ये माना जा रहा था कि लव-कुश जोड़ी को बनाए रखने के मकसद से नीतीश कुमार ने लव यानि कुर्मी समाज से आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया. उसके बाद कुश यानि उमेश कुशवाहा को चुना.
यह भी पढ़ें -
भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी पर बोला हमला, कहा- बचा लें अपनी पार्टी, मकर संक्रांति के बाद.... ASI की मूंछ के फैन बन गए DIG मनु महाराज, जमकर की तारीफ,ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)