तेजस्वी यादव का दावा- डरी हुई है बिहार सरकार, सच सुनने पर कांपने लगते हैं सत्ताधारी दल के नेता
तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्री अपने पहली बार मंत्री बनने की बात कहकर जवाब देने से बचते हैं. हम भी पहली बार मंत्री बने थे, लेकिन हम लोग जवाब देते थे. एक्सक्यूज़ नहीं देते थे.
![तेजस्वी यादव का दावा- डरी हुई है बिहार सरकार, सच सुनने पर कांपने लगते हैं सत्ताधारी दल के नेता Tejashwi Yadav's claim - The government is scared, the leaders of the ruling party start shaking on hearing the truth ann तेजस्वी यादव का दावा- डरी हुई है बिहार सरकार, सच सुनने पर कांपने लगते हैं सत्ताधारी दल के नेता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/13153958/tejashwi-yadav.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान कहा कि उन्होंने आज तक इतनी डरी हुई सरकार नहीं देखी है. उन्होंने कहा कि सरकार इस कदर डरी हुई है कि वो बोलना शुरू करते हैं, तो सत्ताधारी दल के नेता डर जाते हैं. उनके शरीर कांपने लगते हैं.
दरसअल, शनिवार को विधानसभा में सदन की कार्यवाही दौरान इतना हंगामा हुआ कि पहली पाली की कार्यवाही स्थगितकरनी पड़ी. लंच के बाद सदन की दूसरी पाली की कार्यवाही शुरू की गई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव स्वास्थ्य विभाग को लेकर पेश किए गए कटौती प्रस्ताव के समर्थन में बोलने के लिए खड़े हुए.
उन्होंने कहा कि कई बार बजट सत्र के दौरान वाद-विवाद के समय हमने आंकड़े पेश किए थे. सभी चीजों का ब्यौरा हमने आंखड़ों के साथ रखा. स्वास्थ्य विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है, ऐसे में हमारी कोशिश रही है कि हम सरकार हो आइना दिखाते रहें. अपना फर्ज निभाते रहे. ताकि समस्याओं का निदान हो सके. लेकिन जब भी हम कोई सुझाव देते हैं, तो सरकार को आपत्ति होती है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्री अपने पहली बार मंत्री बनने की बात कहकर जवाब देने से बचते हैं. हम भी पहली बार मंत्री बने थे, लेकिन हम लोग जवाब देते थे. एक्सक्यूज़ नहीं देते थे. नेता प्रतिपक्ष का पद संवैधानिक है, जबकि उपमुख्यमंत्री का पद संवैधानिक नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष के ये कहते ही विधानसभा में फिर से हंगामा शुरू हो गया. सत्ताधारी दल के नेताओं ने तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा, जिसके बाद तेजस्वी ने कहा कि चिल्लाने से झूठ, सच नहीं हो जाता. आप सभी को जानकारी का अभाव है, इसलिए धैर्य रखिये और सुनिए. नहीं तो गड़बड़ हो जाएगा. मुझपर टीका टिप्पणी करने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
ऐसा कहकर उन्होंने फिर एक बार शराबबंदी पर बोलना शुरू किया, जिसके बाद वापस हंगामा शुरू हो गया और बिहार विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही एक ही दिन में दूसरी बार स्थगित करनी पड़ी.
गौरतलब है कि बिहार सरकार में मंत्री रामसूरत राय के भाई की जमीन पर बने स्कूल कैंपस से शराब बरामदगी मामले पर विवाद बढ़ता जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जोरदार तरीके से इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं. सदन में शनिवार को भी इस मुद्दे पर उन्होंने सदन में सरकार को घेरा. इधर, नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर बीजेपी नेताओं और मंत्रियों ने पलटवार शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें -
सदन में आमने-सामने आए डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद और तेजस्वी, जमकर की बहस, जानें- क्या है पूरा मामला? तेजस्वी ने विपक्ष के विधायकों के साथ किया राजभवन मार्च, मंत्री रामसूरत राय को बर्खास्त करने की है मांगट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)