तेजस्वी यादव का NDA पर तंज, कहा- अभी नीतीश कुमार सीएम का चेहरा, चुनाव बाद कौन होगा पता नहीं
तेजस्वी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि अभी नीतीश कुमार एनडीए के सीएम का चेहरा हैं लेकिन चुनाव बाद कौन होगा ये नहीं पता.
पटना: आरजेडी के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सीएम उम्मीदवारी को लेकर तंज कसा है. तेजस्वी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि अभी नीतीश कुमार एनडीए के सीएम का चेहरा हैं लेकिन चुनाव बाद कौन होगा ये नहीं पता.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता हमारे साथ एक पैर पर खड़ी है.जनता के साथ इस निकम्मी सरकार को गिराएंगे, ये तय है. खुद माहौल बनता चला आ रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही हम सबसे पहले 10 लाख रोजगार देने का काम करेंगे. हम ठेठ बिहारी हैं, रोज़गार का वादा किया वो देंगे. हमारा डीएनए शुद्ध है.
हम कलम बांटने की बात करते हैं- तेजस्वी
रोजगार की जगह तमंचे बांटने वाले बीजेपी के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये एनडीए की सोच है, क्या कहती है किसी को नहीं पता. हम कलम बांटने की बात करते हैं और वो तलवार की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि हम सरकार बना रहे हैं और हमारी सरकार मतलब जनता की सरकार है.
पूर्णिया मामले पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने दिल्ली से प्रेस कॉन्फ्रेंस की और यहां नीतीश कुमार ने कराया. सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. लेकिन नीतीश कुमार ने माफ़ी नहीं मांगी. इन लोगों ने यही साज़िश शुरू से की है. इन्होंने हथकंडे अपनाए लेकिन जनता सब देखती है.
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव: बॉलीवुड के अंदाज में बीजेपी ने जारी किया कैंपेन वीडियो, बताया 'बिहार में ई बा'