पटना: बिहार के रोहतास में सोमवार को पेट्रोल पंप मालिक के बेटे की हत्या मामले में बीजेपी सांसद छेदी पासवान द्वारा दिये गए बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला बोला है. तेजस्वी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि परपंच और फरेब से बनी सरकार पर रोजाना उसके सहयोगी दल के नेता ही सवाल उठा रहे हैं.
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि डकैती, झूठ, लूट, छल, प्रपंच और फ़रेब से बनी बिहार सरकार को आज एक महीना हो गया है. सरकार में दो उपमुख्यमंत्री और सबसे अधिक मंत्री, विधायक वाली बीजेपी के एमपी, एमएलए और मंत्री ही प्रतिदिन अपनी लुटेरी सरकार, सीएम और पार्टी पर सवाल उठाते हैं.
उन्होंने कहा कि चोरी की इस नई नवेली सरकार को एक महीना समय दे रहे हैं ताकि वो प्रदेश के करोड़ों बेरोजगारों, छात्रों और किसानों की माँगों को पूर्ण करने, प्रशासन के कण-कण में व्याप्त भ्रष्टाचार और प्रदेश के कोने-कोने में स्थापित बेतहाशा अपराध को क़ाबू करने की दिशा में ठोंस कदम उठा सके.
बता दें कि बिहार के रोहतास जिले के कोचस में सोमवार को पेट्रोल पंप मालिक के बेटे की हत्या कर दी गई थी. ऐसे में मंगलवार को सासाराम के सांसद छेदी पासवान पीड़ित परिवार से मिलने कोचस पहुंचे, जहां उन्होंने रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोहतास जिले में पहली बार इस तरह का निकम्मा एसपी आया है.
सासंद छेदी पासवान ने कहा कि निकम्मा और निठल्ले एसपी के कारण ही रोहतास में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. जाहिर है जब पुलिस कप्तान ही निकम्मा रहेगा तो उसके निचले स्तर के अधिकारी भी निकम्मी और निठल्ली बनी रहेगी.
उन्होंने कहा कि वह बिहार के गृह विभाग से मांग करेंगे कि जल्द से जल्द एसपी को यहां से हटाया जाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि एसपी कभी अपने क्षेत्र का दौरा नहीं करते हैं. घटना होने पर वह थानाध्यक्ष को निलंबित कर देते हैं. ऐसे एसपी को फौरन गृह विभाग निलंबित करे. वह इसके लिए पटना जाकर गृह विभाग को पत्र लिखेंगे ताकि एसपी को रोहतास जिला से फौरन हटाया जाए.
यह भी पढ़ें -
बिहार में अगले साल होंगे पंचायत चुनाव, निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी
बिहार: कटिहार में भाई ने अपनी बहन को जंजीरों में जकड़ा, वजह जानकर हो आप हो जाएंगे हैरान